बिहार विधानसभा चुनाव 2025, ( फाइल फोटो)
Bihar Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कोर ग्रुप के साथ लंबी बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर विचार- विमर्श पूरा कर लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व संगठन के महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहे। रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चली बैठक में भाजपा नेतृत्व ने अपनी सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 113 सीटों रप उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। हालांकि, पार्टी गठबंधन में बंटवारे के बाद लगभग 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी, लेकिन कुछ सीटों की अदला-बदली की संभावनाओं के देखते हुए ज्यादा सीटों पर नाम तय किे गए हैं।
पार्टी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, 80 प्रतिशत से ज्यादा मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देने का मन बनाया है। बाकी सीटों पर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी। हालांकि, पार्टी ने पूर्व में विभिन्न स्तरों पर जो फीडबैक लिया था और अंदरूनी सर्वे कराए थे, उनमें ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को टिकट देने की बात कही गई थी, ताकि नेता को लेकर सत्ता विरोधी माहौल को कम किया जा सके। इसमें आधे विधायकों की बदले जाने की भी सुझाव आया था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है। तकरार इस कदर बढ़ गई है कि अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां उनकी राहुल गांधी से मुलाकात तय मानी जा रही है। पटना में लगातार बैठकों के बावजूद बात नहीं बन पा रही, इसलिए अब फैसला दिल्ली स्तर पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:‘सन ऑफ मल्लाह’ छोड़ेंगे INDIA ज्वाइंन करेंगे NDA? एक पोस्टर से पूरे महागठबंधन में आया सियासी भूचाल
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने राजद के 50 सीटों के ऑफर को ठुकरा दिया है और कांग्रेस 60 सीटों पर लड़ने को अड़ी है। वहीं कांग्रेस ने राजद को अगले 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला करिए नहीं तो कांग्रेस पहले चरण को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।