असदुद्दीन ओवैसी
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच AIMIM ने सीमांचल क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है और घुसपैठ को लेकर लगाए जा रहे आरोप राजनीतिक षड्यंत्र हैं। उन्होंने सरकार पर तीखे वार किए और कहा, “बिहार में अभी खेल बाकी है।”
ओवैसी ने कहा, “सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर सवाल उठाया जा रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में मोहब्बत फिल्मों जैसी नहीं होती- एकतरफा प्यार काम नहीं करता।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि सीमांचल की जनता को बदनाम करने के लिए उन्हें ‘घुसपैठिया’ कहा जा रहा है। उन्होंने चुनौती दी कि “अगर अमित शाह यहां आते हैं तो बताएं कि घुसपैठ के खिलाफ आपने क्या किया?” उन्होंने शेख हसीना पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “जो बांग्लादेश से आई हैं पहले उन्हें दिल्ली से निकालिए।”
सरकार की कलमबंदी और नीतियों पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा, “अगर क्रिकेट खेलना है तो क्यों बंद किया गया व्यापार और पानी की सेवाएं? 26 लोगों की जान की कीमत क्या 3,000 करोड़ रुपये है?” उन्होंने मोदी सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि बिहार का 58 प्रतिशत मतदाता 25 साल की उम्र से कम का है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या उन योजनाओं का लाभ उन युवा मतदाताओं तक पहुंचा है या नहीं। उन्होंने यह तर्क दिया कि युवा वर्ग को अनदेखा करना राजनीतिक भूल होगी।
सीमांचल में अकेले चुनाव लड़ने पर ओवैसी ने कहा कि अभी खेल बाकी है। ओवैसी आगे बोले कि मोहब्बत फिल्मों में चलती है सियासत में एक तरफा मोहब्बत नहीं चलती। हाल में हुए विवाद के बाद आई लव मोहम्मद पर ओवैसी ने कहा कि यह बहुत अच्छा है और इसमें कौन सी एंटी नेशनल बात है। जब लव शब्द आ रहा है तो क्या दिक्कत है।
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को सता रहा है हत्या का डर! संजय झा पर सीधे साधा निशाना, बोले- ‘दो बड़े नेता और अधिकारी…’
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल में अभी हार-जीत तय नहीं है। उन्होंने भाजपा, जेडीयू और कांग्रेस को चेतावनी दी कि जनता चीख-चीख कर जवाब देगी। ओवैसी के सीमांचल से अकेले चुनाव लड़ने के संकेत और मोदी सरकार पर हमला बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। सीमांचल की 24 सीटें किसी भी गठबंधन के लिए निर्णायक हो सकती हैं। ऐसे में AIMIM की रणनीति 2025 के चुनावी गणित को बदल सकती है।