अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन(SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष मोर्चा खोले हुए है। राज्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन वोट चोरी और SIR के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा निकाल रहा है। विपक्षी दलों की इस यात्रा को जनता भारी समर्थन मिल रहा है। विपक्ष के इस विरोध पर गृहमंत्री अमित शाह एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत कर रहे थे, लेकिन उनकी जुबान लड़खड़ा गई।
अमित शाह के SIR पर बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मौके की ताक में बैठे विपक्षी दलों को मौका मिल गया। राष्ट्रीय जनता दल ने गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि नीतीश ही नहीं पूरा NDA अचेत है।
गृहमंत्री अमित शाह ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा कि ” अभी जो SIR (स्पेशल इंटेसिव वोटर लिस्ट रिवीजन) जो रहा है। वो 2003 में भी हुआ था। 2061 में भी हुआ था और 2070 में भी हुआ था। शाह के इस वीडियो पर विपक्षी दल उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर राजन ने शेयर कते हुए लिखा ” ये 12वीं के बाद इंटर करने का नतीजा है। अचेत केवल नीतीश कुमार ही नहीं, अमित शाह समेत पूरा NDA ही अचेतावस्था में है! और साल तो छोड़िए, शायद गृह मंत्री को यह भी नहीं पता कि पहले के SIR में मतदाताओं से कोई फॉर्म नहीं भरवाया गया था”
“अभी जो SIR हो रहा है वो 2061 में भी हुआ था! 2070 में भी हुआ!!”
2061?? 2070??
12वीं के बाद इंटर करने का नतीजा!अचेत केवल नीतीश कुमार ही नहीं, अमित शाह समेत पूरा NDA ही अचेतावस्था में है!
और साल तो छोड़िए, शायद गृह मंत्री को यह भी नहीं पता कि पहले के SIR में मतदाताओं से कोई… pic.twitter.com/zUn2QYePvn
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 23, 2025
ये भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं आपके राज्य के सीएम के पास कितनी दौलत है? ADR रिपोर्ट से खुलासा, देखिए लिस्ट
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें वह अजीबों-गरीब हरकत कर रहे हैं। विपक्षी दलों का दावा है कि नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। वह अचेत अवस्था में हैं, उन्हें तो अपने मंत्रियों तक के नाम मालूम नहीं है। इसके बावजूद भी वो कुर्सी से चिपके हुए हैें।
नोट- वायरल वीडियो की पुष्टि नवभारत लाइव नहीं करता है।