तेजस्वी यादव, फोटो: सोशल मीडिया
FIR Against Tejaswi Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की तहरीर पर तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई। आरोप है कि राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे एक पोस्ट किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उनकी तस्वीर भी शेयर की गई। इस पोस्ट की कॉपी मुकदमे में साक्ष्य के रूप में लगाई गई है।
इसके अलावा, शुक्रवार दोपहर पटना स्थित राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को “पॉकेटमार” कहते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को पॉकेटमार प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस बयान से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिकायतकर्ता शिल्पी गुप्ता ने मांग की है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) और 197(1)(a) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तेजस्वी यादव पर केवल शाहजहांपुर ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी मामला दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया।
यहाँ उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाला बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तेजस्वी यादव के ऐसे बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजनीतिक माहौल बेहद गरमा गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाती है बल्कि समाज में अशांति फैलाने वाली भी है। वहीं, राजद की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से यात्री को फेंकने की कोशिश, RPF जवान की शर्मनाक हरकत आई सामने- VIDEO
दो राज्यों में एक साथ मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा सकता है। वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने भी जांच की पुष्टि की है। इस पूरे मामले ने राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव और राजद इस पर क्या रुख अपनाते हैं और अदालत में इसका क्या परिणाम निकलता है।