पीएम मोदी, काला झंडा दिखाते युवक (फोटो-सोशल मीडिया)
मोतिहारीः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर सभी सियासी दल गुणा गणित बैठाने में लगे हुए हैं। इस बीच भजापा ने के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की मोतिहारी में एक जनसभा हुई। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा मंच पर सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के अन्य नेता मंत्री मौजूद रहे।
जनसभा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन दे रहे थे, इसी दौरान भीड़ से दो युवकों द्वारा प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाए गए। पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजद ने शेयर किया पीएम मोदी के विरोध का वीडियो
राष्ट्रीय जनता दल ने वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। इसके अलावा भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि बिहार के युवा 80 प्रतिशत बेरोजगार हैं। इसके बावजूद निकम्मी सरकार का ध्यान केवल बिहारवासियों को झूठे वादों से भ्रमित कर कुर्सी हथियाने और इसके लिए गरीब बिहारवासियों का मतदान करने का अधिकार छीनने पर ही है।
मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उन्हें काले झंडे दिखाए गए!
20 साल से बिहार में युवाओं के हितों की भारी अनदेखी हो रही है, 80% युवा बेरोजगार हैं, उनके पास आय और रोजगार के पर्याप्त साधन-संसाधन नहीं हैं!
इसके बावजूद निकम्मी सरकार का ध्यान केवल बिहारवासियों को झूठे वादों… pic.twitter.com/ODc0i0acer— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 18, 2025
ये भी पढ़ें-‘बंगाल का गुंडा टैक्स रोक रहा निवेश’, ममता के गढ़ में दहाड़े पीएम मोदी
मोतिहारी जनसभा प्रधानमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें
पीएम मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मोतिहारी मुंबई जैसा होगा, पटना पुणे जैसा होगा और गुरुग्राम की तरह गया में रोजगार के अवसर उपल्बध होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम संकल्पित हैं।
इसके अलावा पीएम ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र राजद और कांग्रेस की साझा सरकार थी तो बिहार को 10 साल में मात्र 2 लाख करोड़ दिए गए। ये लोग नीतीश कुमार से बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो हमने बदले की प्रथा बदल दी।
वहीं पीएम मोदी ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी। उन्होंने सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इनमें से एक ट्रेन मोतिहारी से नई दिल्ली जाएगी।