कौन सी Electric SUV होगी आपके लिए बेस्ट। (सौ. Vinfast)
भारत में जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम करीब आ रहा है, ऑटोमोबाइल सेक्टर खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में गहमागहमी तेज हो गई है। इस बार चर्चा का केंद्र बनी है वियतनाम की प्रमुख ऑटो कंपनी VinFast, जो Vingroup की एक इकाई है। हाल ही में वियतनाम के हाई फॉन्ग में स्थित VinFast के अत्याधुनिक प्रोडक्शन प्लांट का दौरा यह साबित करता है कि यह कोई छोटी या सतही एंट्री नहीं, बल्कि एक गंभीर और दीर्घकालिक रणनीति के तहत हो रही लॉन्चिंग है।
VinFast एशिया के CEO ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में पुष्टि की है कि VF6 और VF7 भारत में कंपनी के पहले दो प्रोडक्ट होंगे, जिनकी लॉन्चिंग इस दिवाली होने जा रही है। ये इलेक्ट्रिक SUV मॉडल सीधे तौर पर Hyundai Creta और आने वाली Tata Curvv को टक्कर देने वाले हैं।
कंपनी भारत में सिर्फ गाड़ियां बेचने नहीं बल्कि एक संपूर्ण EV इकोसिस्टम तैयार करने की योजना बना रही है। इसके लिए VinGreen और GSM (Green-Smart-Mobility) जैसी यूनिट्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। साथ ही, भारत में जल्द ही VinFast की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत होने जा रही है, जिससे लोकलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।
VF6 और VF7 में ग्राहकों को मिलेंगे हाई-एंड फीचर्स जैसे:
कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, लॉन्चिंग के साथ ही आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम और वारंटी विकल्प भी पेश किए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इन इलेक्ट्रिक SUVs की कीमत भारत में 20 से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
2025 Renault Kiger और Triber फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
VinFast के पास भारत के EV बाजार में खुद को स्थापित करने की पूरी योजना और रणनीति है। 2028 तक के रोडमैप को देखते हुए, यह साफ है कि VinFast को अब नजरअंदाज करना मुमकिन नहीं होगा। इस दिवाली, वियतनाम से आए इस ब्रांड का भारत में सबसे बड़ा EV धमाका होने जा रहा है।