Renault Kiger में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Renault)
Renault भारत में आगामी महीनों में कई बड़ी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है। जहां एक ओर कंपनी की नई जनरेशन Duster और उसके 7-सीटर वेरिएंट Boreal पर सबकी नजरें टिकी हैं, वहीं दूसरी ओर Renault अपनी लोकप्रिय गाड़ियों Kiger और Triber के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी काम कर रही है। ये दोनों गाड़ियां इस साल के अंत तक फेस्टिव सीज़न के दौरान बाजार में उतारी जा सकती हैं।
हाल ही में Kiger और Triber को एक साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। दोनों मॉडल पूरी तरह से कैमुफ्लाज में थे, जिससे इनके एक्सटीरियर अपडेट्स की झलक मिली है।
2025 Triber फेसलिफ्ट में कई बड़े कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सामने की तरफ नया स्प्लिट लाइटिंग सेटअप नजर आता है, जिसमें ऊपर LED DRLs और नीचे मुख्य हेडलैंप क्लस्टर बंपर में दिया गया है। साथ ही नया ग्रिल और बड़ा ट्रेपेज़ॉइडल एयर डैम इसे एक नया लुक देता है।
पीछे की ओर टेललैंप क्लस्टर्स को रिवाइज़ किया गया है और टेलगेट अब पहले से फ्लैटर दिखाई देता है। खास बात यह है कि Renault ने इस बार तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए छत की ऊंचाई बढ़ाई है, जो कि एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
Kiger पहले से ही Renault की नई डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करता है, इसलिए इसके फेसलिफ्ट में बदलाव सीमित होंगे। इसमें फ्रंट लाइटिंग में हल्का बदलाव और पीछे की तरफ नए स्क्वायर शेप के टेललैंप्स शामिल हो सकते हैं, जो मौजूदा C-शेप यूनिट्स की जगह लेंगे।
मैकेनिकल स्तर पर दोनों गाड़ियों में बड़ा बदलाव नहीं होगा।
Triber अभी सिर्फ 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती है, लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन में Renault इसमें 1.0-लीटर टर्बो इंजन का विकल्प दे सकती है।
Renault की ये दोनों फेसलिफ्टेड कारें डिजाइन, फीचर्स और स्पेस के मामले में महत्वपूर्ण सुधार के साथ आ रही हैं। फेस्टिव सीज़न में इनकी लॉन्चिंग से बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज होने की उम्मीद है।