
Car में आ जाए परेशानी तो क्या करें। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: जब भी कार अचानक रास्ते में धोखा दे देती है, तो सबसे पहले जो ख्याल आता है वो है—अब इसे धक्का कौन मारेगा? लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आज हम आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना कोई मशक्कत किए अपनी गाड़ी को सर्विस सेंटर तक पहुंचा सकते हैं, और वो भी बिल्कुल मुफ्त।
अगर आपने कभी कार इंश्योरेंस लेते समय Road Side Assistance (RSA) एड-ऑन नहीं लिया, तो अगली बार इसे जरूर चुनें। यह एक ऐसा ऑप्शन है जो आपकी कार के अचानक खराब हो जाने पर बड़ी राहत देता है। चाहे आपकी कार नई हो या पुरानी, ये सुविधा हर स्थिति में बेहद उपयोगी साबित होती है।
जब आप RSA सेवा लेते हैं, और आपकी गाड़ी रास्ते में कहीं बंद हो जाती है, तो आपको बस इंश्योरेंस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करना है। कुछ ही देर में एक Towing Crane आपकी लोकेशन पर पहुंचेगी और आपकी गाड़ी को नजदीकी अधिकृत सर्विस सेंटर तक फ्री में पहुंचा देगी।
“बेशक शुरुआत में इस एड-ऑन के लिए कुछ पैसे देने होते हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में ये सुविधा आपके बहुत काम आती है।”
जिनके पास RSA नहीं होता, उन्हें या तो खुद कार को धक्का मारना पड़ता है, या फिर बाहर से क्रेन बुलवानी पड़ती है, जिसके लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें






