
SUV with women (Source. Freepik)
New SUV India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए साल 2026 किसी SUV के मेले से कम नहीं होने वाला है। नए साल की शुरुआत ही जबरदस्त लॉन्च के साथ होगी, जहां एक के बाद एक धांसू SUV भारतीय सड़कों पर उतरेंगी। जनवरी के पहले हफ्ते में महिंद्रा अपनी नई फ्लैगशिप SUV XUV7XO को पेश करेगी, जिसमें ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड जैसे हाई-टेक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
वहीं 2 जनवरी को किआ अपनी नई जनरेशन सेल्टॉस को बड़े साइज और ज्यादा प्रीमियम अवतार में लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद 26 जनवरी को रेनॉल्ट अपनी आइकॉनिक ‘डस्टर’ को नए डिजाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय बाजार में दोबारा उतारेगी।
साल 2026 में मारुति सुजुकी भी इतिहास रचने जा रही है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘eVitara’ के साथ EV सेगमेंट में एंट्री करेगी, जिसकी अनुमानित रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा मारुति अपनी पॉपुलर SUV ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन भी लाएगी, जिसमें अंडरबॉडी CNG टैंक के जरिए बूट स्पेस की समस्या को दूर किया जाएगा।
वहीं टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी को आखिरकार पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। साथ ही सिएरा EV के जरिए टाटा पुराने नाम को नए जमाने की इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ फिर से जिंदा करेगी।
महिंद्रा 2026 में अपने दबदबे को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी Scorpio N और थार के फेसलिफ्ट मॉडल्स पर काम कर रही है, जिनमें नए अलॉय व्हील्स और बेहतर लाइट्स जैसे अपडेट मिलेंगे। इसके साथ ही एक नई सब-4 मीटर SUV Vision S भी लॉन्च की जाएगी, जो सीधे तौर पर मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देगी।
लग्जरी SUV सेगमेंट में MG अपनी नई ‘मेजेस्टर’ को उतारेगी, जिसे मौजूदा ग्लोस्टर से भी ऊपर के सेगमेंट में रखा जाएगा।
स्कोडा अपनी कुशाक फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़ेगी। वहीं निसान नई SUV ‘टेक्टॉन’ के जरिए भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी। हुंडई भी वेन्यू से नीचे एक नई माइक्रो-SUV की टेस्टिंग कर रही है, जो बजट ग्राहकों को SUV जैसा लुक और फील देगी।
ये भी पढ़े: SMS में आया एक लिंक और उड़ गए 6 लाख रुपये! फर्जी ट्रैफिक चालान मैसेज से कैसे खाली हुआ बैंक अकाउंट
कुल मिलाकर, 2026 भारतीय ग्राहकों के लिए विकल्पों से भरा साल साबित होगा। नई इलेक्ट्रिक कारें, दमदार पेट्रोल-SUV और पुराने ब्रांड्स की शानदार वापसी हर तरह के खरीदार के लिए कुछ न कुछ खास होगा। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह साल फीचर्स, सेफ्टी और बजट के लिहाज से बेहतरीन मौका लेकर आ रहा है।






