टोयोटा कैमरी, फोटो सोर्स - एक्स
नवभारत ऑटो डेस्क : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी नई टोयोटा कैमरी प्रीमियम सेडान का टीजर जारी कर दिया है, जो इस महीने लॉन्च होने जा रही है। यह कार पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर अनवील की गई थी, और अब इसकी लॉन्चिंग 11 दिसंबर को होने वाली है। नई कैमरी में 2.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन होगा, जो बेहतरीन पावर और माइलेज देने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
टीजर इमेज से पता चलता है कि नई टोयोटा कैमरी में कुछ शानदार डिजाइन के लिए बदलाव किए गए हैं। इसमें C-आकार के एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) होंगे, जो इसकी लुक को और आकर्षक बनाएंगे। इसके अलावा, वाइड ग्रिल के साथ हॉरिजेंटल स्लैट्स, दोनों ओर एयर वेंट्स के साथ फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, शोल्डर लाइन, पैनोरमिक सनरूफ और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे डिजाइन एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।
Get ready to elevate your driving experience with elegance at every glance.#ToyotaIndia #UnveilingSoon pic.twitter.com/iRmIRWGcTh
— Toyota India (@Toyota_India) December 9, 2024
इसके इंटीरियर्स में डुअल-टोन थीम होगी, जो एक प्रीमियम फील देगी। नई कैमरी में तीन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट जैसे शानदार फीचर्स शामिल होंगे।
नई कैमरी में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो हाइब्रिड मोटर के साथ जुड़ा होगा। यह इंजन ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के जरिए पावर को पहियों तक पहुंचाएगा। कैमरी के दोनों मॉडल, एफडब्ल्यूडी (फ्रंट व्हील ड्राइव) और एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) में क्रमशः 222bhp से 229bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होंगे, जो इसे बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देगा।