Toyota की सेल रिपोर्ट आई सामने। (सौ. Toyota)
Toyota Sales Report 2025: Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने अगस्त 2025 की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में कुल 34,236 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें से 29,302 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं जबकि 4,934 यूनिट्स का निर्यात किया गया। पिछले साल अगस्त 2024 में कंपनी ने 30,879 यूनिट्स बेची थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 34,236 तक पहुंच गया। यानी टोयोटा ने साल-दर-साल 11% की वृद्धि दर्ज की है।
जनवरी से अगस्त 2025 तक के आंकड़े देखें तो टोयोटा की बिक्री ने मजबूत रफ्तार पकड़ी है। यह कंपनी की बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं के बीच ब्रांड पर भरोसे को दर्शाता है। खासतौर पर टोयोटा की इननोवा सीरीज (इननोवा क्रिस्टा और इननोवा हाईक्रॉस) ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
इस साल टोयोटा इनोवा ने भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। 2005 में लॉन्च हुई इस एमपीवी ने अब तक अपनी तीन जनरेशन में देशभर में 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। आज भी इनोवा भारतीय एमपीवी बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.20 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल में 32.58 लाख रुपए तक जाती है।
ये भी पढ़े: Cyber Attack से प्रभावित हुई Jaguar Land Rover, प्रोडक्शन और रिटेल पर बड़ा असर
टोयोटा इनोवा हमेशा से अपनी मजबूती और सुरक्षा के लिए मशहूर रही है। इसमें ABS, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यही नहीं, इनोवा को शुरू से ही उच्च रीसेल वैल्यू के लिए पसंद किया जाता रहा है, जो इसे भारतीय परिवारों और कॉर्पोरेट खरीदारों के लिए पहली पसंद बनाता है।
अगस्त 2025 की सेल्स रिपोर्ट यह साबित करती है कि टोयोटा का भारतीय बाजार पर दबदबा लगातार बढ़ रहा है। इनोवा की लोकप्रियता और कंपनी की दमदार रणनीति इसे भविष्य में और भी ऊंचाई तक ले जा सकती है।