Mahindra जल्द लन्च करेंगा नई कार। (सौ. Mahindra )
Mahindra upcoming cars: Mahindra & Mahindra भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ी तैयारी के साथ कदम बढ़ा रही है। कंपनी 2026 तक कई नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना चुकी है, जिनमें फेसलिफ्ट मॉडल, नेक्स्ट-जनरेशन गाड़ियां और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड व्हीकल्स शामिल होंगे। आइए जानते हैं इन अपकमिंग एसयूवी की खासियतें।
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को और मजबूत करने जा रही है। कंपनी XEV 9e प्लेटफॉर्म पर आधारित नई थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 7e लेकर आएगी। उम्मीद है कि यह कार नवंबर या दिसंबर 2025 तक लॉन्च होगी। इसमें 59kWh और 79kWh LFP बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं, जो क्रमशः 542 किमी और 656 किमी की रेंज देंगे। हालांकि, 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन होने के कारण इसकी रेंज में थोड़ा अंतर आ सकता है। डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह एसयूवी XEV 9e की झलक दिखाएगी।
महिंद्रा की पहली हाइब्रिड एसयूवी के तौर पर XUV 3XO Hybrid अगले साल बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक मिलने की संभावना है। डिज़ाइन और केबिन में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन हाइब्रिड वर्जन में “Hybrid” बैज और इंटीरियर में कुछ अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इस लॉन्च के साथ महिंद्रा, हाइब्रिड सेगमेंट में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाली है।
महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो अब नए अवतार में आने को तैयार है। इसकी नेक्स्ट-जनरेशन बोलेरो को 2026 में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स और स्पाई शॉट्स से संकेत मिले हैं कि नया मॉडल अपने सिग्नेचर अपराइट और बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखते हुए आधुनिक फीचर्स से लैस होगा। इसमें मौजूदा डीजल इंजन बरकरार रहेगा, लेकिन बड़े बदलाव डिज़ाइन और फीचर्स में देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेवल-2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े: Ather Energy ने पेश किया नया कॉन्सेप्ट स्कूटर EL01, दिवाली 2026 में होगा लॉन्च
Mahindra की आगामी एसयूवी लाइनअप भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सेगमेंट को नया आयाम देने वाली है। XEV 7e की इलेक्ट्रिक रेंज, XUV 3XO Hybrid का ईंधन बचाने वाला इंजन और नेक्स्ट-जनरेशन बोलेरो का मॉडर्न लुक ग्राहकों को एक साथ परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देंगे।