Tata Sierra में क्या है खास। (सौ. Tata)
Tata Sierra 2025 Price: Tata Motors आज 25 नवंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित SUV Tata Sierra 2025 का अनावरण करने जा रही है। लंबे समय से चर्चाओं में बनी यह SUV ब्रांड के 90 के दशक के आइकॉनिक मॉडल की आधुनिक अंदाज़ में वापसी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Sierra को शुरुआत में ICE इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। यूनिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और मजबूत सेफ्टी इसे अपनी सेगमेंट की सबसे आकर्षक SUVs में शामिल करते हैं। लॉन्च से पहले ही चुनिंदा डीलर्स 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग ले रहे हैं। आइए इसके डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर विस्तृत नजर डालते हैं।
नई Tata Sierra का डिजाइन मॉडर्न स्टाइल और क्लासिक टच का बेहतरीन मिश्रण है। फ्रंट में दिया गया फुल-विड्थ LED लाइट बार, टेक्सचर्ड ग्रिल और बड़ा ‘Sierra’ बैजिंग इसे दमदार पहचान देते हैं। नीचे की ओर LED हेडलैंप्स और वर्टिकल फॉग लैंप्स SUV को और अधिक प्रीमियम बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में क्लासिक Alpine विंडो, ब्लैक्ड-आउट B-पिलर, फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट और 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील इसका लुक बेहद आकर्षक और फ्यूचर-रेडी बनाते हैं।
SUV का केबिन ब्लैक-ग्रे थीम पर आधारित है, जिसे नए थिएटर प्रो ट्रिपल स्क्रीन सेटअप से सजाया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दो बड़े इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल हैं, जिन्हें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों उपयोग कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें शामिल हैं:
SUV को और प्रीमियम बनाते हैं इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो-होल्ड फीचर।
Tata Sierra 2025 में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे:
इन सभी इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध होंगे। पेट्रोल वेरिएंट में 15–18 kmpl और डीजल में 20+ kmpl माइलेज मिलने का अनुमान है। SUV में लगभग 500 लीटर का बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Sierra की एक्स-शोरूम कीमत 11–12 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक जा सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Honda Elevate जैसी लोकप्रिय मिड-साइज SUVs से होगा।






