Car जो 2024 में लॉन्च हुई थी। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: 2024 खत्म होने को है, और यह साल भारतीय बाजार में सेडान कारों के लिए बेहद खास रहा। इस साल एंट्री-लेवल सेडान से लेकर लग्ज़री सेडान तक कई बड़ी लॉन्च देखने को मिलीं। आइए, 2024 में लॉन्च हुईं सेडान कारों पर एक नज़र डालते हैं।
2024 में बीएमडब्ल्यू ने नई जनरेशन 5 सीरीज को भारत में लॉन्ग-व्हीलबेस (LWB) मॉडल के तौर पर लॉन्च किया। इसके अलावा, अप्रैल 2024 में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक i5 M60 को भी पेश किया गया। नई i5 में 593 बीएचपी की पावर और 820 एनएम का टॉर्क मिलता है। वहीं, M5 प्लग-इन हाइब्रिड ने 717 बीएचपी और 1,000 एनएम का दमदार आउटपुट दिया।
बीएमडब्ल्यू ने 2024 में अपनी फ्लैगशिप 7 सीरीज का आर्मर्ड वेरिएंट लॉन्च किया। 4 टन वजन वाली इस कार में बुलेट और ड्रोन हमले झेलने की क्षमता है। इसका 4.4-लीटर वी8 इंजन 524 बीएचपी और 750 एनएम का टॉर्क देता है।
BYD ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान “सील” लॉन्च की। यह कार 201 बीएचपी से लेकर 523 बीएचपी तक की पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इसके फीचर्स में ADAS, 15.6-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।
होंडा ने नई जनरेशन अमेज लॉन्च की, जो सेगमेंट की पहली ADAS तकनीक वाली कार बनी। वहीं, मारुति डिजायर के चौथी जनरेशन मॉडल ने नए डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ बाज़ार में दस्तक दी।
मर्सिडीज ने C-क्लास और E-क्लास के अपडेटेड वेरिएंट्स लॉन्च किए, जबकि पोर्शे ने पैनामेरा और टायकन का फेसलिफ्टेड मॉडल पेश किया।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्कोडा ने सीमित संख्या में सुपर्ब को CBU यूनिट के तौर पर वापस लॉन्च किया। वहीं, टाटा ने टिगोर iCNG AMT को लॉन्च कर नई तकनीक पेश की।
टोयोटा ने अपनी नई 9वीं जनरेशन कैमरी को ADAS लेवल 2 तकनीक और बेहतर हाइब्रिड सिस्टम के साथ लॉन्च किया।