पीएम नरेंद्र मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
PM Moid Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वैश्विक स्तर पर भारत ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि अब भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। देश में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो गई है। मारुति सुजुकी ने देश में ही निर्मित पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी “e-VITARA” का उत्पादन शुरू कर दिया है।
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सफलता की कहानी के बीज करीब 13 साल पहले बोए गए थे। 2012 में जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने मारुति सुज़ुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी। उन्होंने कहा, “विजन तब भी आत्मनिर्भर भारत का था और मेक इन इंडिया का था। हमारे तब के प्रयास आज देश के संकल्पों को पूरा करने में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “इलेक्ट्रिक वाहनों के इकोसिस्टम में बैटरी सबसे महत्वपूर्ण घटक है। कुछ साल पहले तक भारत पूरी तरह से बैटरियों के लिए आयात पर निर्भर था। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को मजबूत करने के लिए भारत में भी बैटरी उत्पादन शुरू करना जरूरी था। इसी दृष्टिकोण के साथ हमने 2017 में टीडीएसजी बैटरी प्लांट की नींव रखी। इस कारखाने में, तीन जापानी कंपनियां मिलकर बैटरी सेल का निर्माण करेंगी। यह स्थानीयकरण हमारे आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को नई ताकत देगा।”
दरअसल, आज पीएम नरेंद्र मोदी ने मारुति कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। मारुति सुजुकी ने देश में ही निर्मित पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी “e-VITARA” का उत्पादन शुरू कर दिया है। ये मॉडल भारत के साथ जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘ऑनर किलिंग के लिए रामायण-महाभारत और ब्राह्मणवादी विचारधारा जिम्मेदार’, DMK सहयोगी का विवादित बयान
प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे इस मौके का लाभ उठाएं। पीएम ने कहा, “मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं कि आइए रिफॉर्म की स्पर्धा करें, प्रो-डेवलपमेंट पॉलिसी की स्पर्धा करें, गुड गवर्नेंस की स्पर्धा करें।” इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का लक्ष्य है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने।
आईएएनएस इनपुट के साथ