Photo - mocycle.com
दिल्ली: सड़क हादसों में कार (Car) का एयरबैग (Airbag) बहुत काम आता है लेकिन अब बाइक (Bike) चलाते समय भी सेफ्टी फीचर मिल जाए तो क्या? स्वीडिश कंपनी Mo’Cycle ने ऐसी जींस (Jeans) बनाई है जिसमें एयरबैग (Airbag Jeans) लगे होते हैं। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी दुर्घटना (Accident) की स्थिति में ये एयरबैग तुरंत खुल सकते हैं और बाइक चलाने वाले को बचा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि बाइक चलाते वक्त अगर आप ये जींस पहनेंगे तो हादसे में खरोंच नहीं आएगी। स्वीडिश कंपनी के मुताबिक एयरबैग जींस को 28 फरवरी को लॉन्च (Launch) किया जाएगा।
Photo – mocycle.com
जब साइकिल सवार गिरना शुरू करेगा, तो जीन्स में मौजूद पिस्टन CO2 गैस (Co2 Gas) छोड़ना शुरू कर देंगे और एयरबैग खुल जाएंगे। जींस का एयरबैग इन्फ्लेटेबल साइकलिंग हेलमेट के बाद खुल जाएगा। सिर की चोट को रोकने के लिए हेलमेट (Helmet) को पहले सवार के सिर के चारों ओर लपेटा जाएगा। ये जींस बाइक की सीट यानी लोडेड पिस्टन (Loaded Piston) से जुड़ी होगी। जैसे ही जींस इस पिस्टन से अलग होगी, जीन्स में मौजूद CO2 कार्ट्रिज गैस छोड़ देगी और सवार के जमीन पर गिरने से पहले एयरबैग एक्टिव (Airbag Active) हो जाएंगे। कंपनी के मुताबिक ये जींस किसी भी दूसरी जींस की तरह ही है यानी बिल्कुल रेगुलर डेनिम (Denim) की तरह है, जींस देखने में बिल्कुल नॉर्मल जींस जैसी ही लगती है।
दिलचस्प बात यह है कि एयरबैग खोलने के बाद इसकी गैस को छोड़ा और दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक जींस का एयरबैग बॉडी के निचले हिस्से को कवर करेगा। जीन्स स्पाइनल कॉलम और जांघों की रक्षा करेगी। कंपनी का दावा है कि इसे 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टेस्ट (Speed Test) किया गया है। इस जींस की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर होगी जो भारतीय रुपये में 41266 रुपये होती है।