क्या है सरकार का नियम। (सौ. Freepik)
भारत सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने प्रस्ताव रखा है कि देश में बिकने वाली सभी कारों में अब कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाएंगे। इस नियम का उद्देश्य कार दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान को ज्यादा सुरक्षित बनाना है। “हमारा लक्ष्य है कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को कम किया जाए और इसके लिए तकनीकी उपाय बेहद जरूरी हैं।” — नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
6 एयरबैग का प्रावधान सीधे तौर पर कार की लागत को प्रभावित करेगा। अभी जिन कारों में केवल दो एयरबैग होते हैं, उनमें 4 और एयरबैग जोड़ने पर कीमत में लगभग ₹15,000 से ₹25,000 तक का इज़ाफा हो सकता है। हालांकि, यह बढ़ोतरी कार के मॉडल और कंपनी पर निर्भर करेगी।
एंट्री-लेवल कारें जैसे Alto, Kwid और S-Presso में यह नियम लागू होते ही कीमत में 5% से 8% तक बढ़ोतरी संभव है। वहीं, मिड-सेगमेंट और SUV कारों में यह असर थोड़ा सीमित रहेगा क्योंकि इनमें पहले से अधिक सेफ्टी फीचर्स शामिल होते हैं।
जहां एक ओर ग्राहक सुरक्षा को लेकर जागरूक हो रहे हैं, वहीं कई लोग बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित भी हैं। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम देश के सुरक्षा मानकों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाएगा, जबकि कुछ निर्माता इसे छोटे ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ बता रहे हैं।
6 एयरबैग अनिवार्य करने का फैसला भले ही कार की कीमत बढ़ाए, लेकिन यह यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज़ से एक जरूरी और स्वागत योग्य पहल है। यदि आपकी अगली कार इस नियम के बाद खरीदी जा रही है, तो थोड़ी अधिक कीमत पर कहीं ज्यादा सुरक्षा मिलना तय है।