
Bharat Taxi की हो रही शुरुआत। (सौ. AI)
Bharat Taxi Cab Booking: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आज से एक नई सरकारी कैब सर्विस भारत टैक्सी की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। यह सरकार समर्थित कोऑपरेटिव कैब सर्विस निजी राइड-हेलिंग कंपनियों की बढ़ती मनमानी, सर्ज प्राइसिंग और लगातार मिल रही शिकायतों के बीच आम लोगों के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आई है। भारत टैक्सी का उद्देश्य यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और पारदर्शी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है, जिससे निजी कंपनियों की एकाधिकार व्यवस्था को सीधी चुनौती मिलेगी।
भारत टैक्सी को दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवर-ओन्ड कोऑपरेटिव नेटवर्क के रूप में पेश किया जा रहा है। दिल्ली और गुजरात में ऑटो, कार और बाइक कैटेगरी को मिलाकर 56,000 से ज्यादा ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म पर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। हालांकि फिलहाल यह सेवा पूरे देश में लागू नहीं हुई है, लेकिन आज से इसकी शुरुआत दिल्ली में हो गई है। आने वाले समय में इसे अन्य राज्यों में भी विस्तार देने की योजना है।
भारत टैक्सी की बुकिंग के लिए सरकारी Bharat Taxi मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। यात्री राइड बुक करने के लिए Rider App डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के इच्छुक ड्राइवरों को Driver App डाउनलोड करना होगा। यहां खास ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत टैक्सी का वही ऐप डाउनलोड करें, जो सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा जारी किया गया हो, क्योंकि ऐप स्टोर पर Bharat Taxi नाम से कुछ अन्य एप्लीकेशन भी मौजूद हैं।
इस सरकारी कैब सर्विस की सबसे बड़ी खासियत इसका फेयर स्ट्रक्चर है। भारत टैक्सी में सर्ज प्राइसिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी। यानी पीक ऑवर, ट्रैफिक या खराब मौसम में भी यात्रियों से मनमाना किराया नहीं वसूला जाएगा। यही वजह है कि इसे ओला-उबर जैसी निजी कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
टैक्सी कोऑपरेटिव के मुताबिक, भारत टैक्सी प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों को यात्रियों द्वारा दिया गया पूरा भुगतान मिलेगा, जिसमें 80 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा ड्राइवरों को दिया जाएगा। इससे ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी और वे बिना किसी दबाव के बेहतर सेवा दे पाएंगे। यह मॉडल ड्राइवरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: Renault Filante Record 2025 ने रचा इतिहास: सिंगल चार्ज में 1,008 किमी चलकर EV रेंज का नया रिकॉर्ड
भारत टैक्सी ऐप पर यात्रियों को ऑटो, कार और बाइक टैक्सी तीनों की सुविधा मिलेगी। इससे छोटी दूरी से लेकर लंबी यात्रा तक हर जरूरत के लिए एक ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। ग्राहक अपने बजट और जरूरत के हिसाब से राइड चुन सकेंगे।
भारत टैक्सी में यात्रियों की सेफ्टी पर खास जोर दिया गया है। सभी ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। साथ ही ऐप में इमरजेंसी बटन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रिप हिस्ट्री जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे यात्री और उनका परिवार निश्चिंत होकर सफर कर सके।






