Photo - Hondacaiindia.com
दिल्ली: होंडा सिटी (Honda City) भारत में सेडान सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। फिलहाल इस कार का 5th जनरेशन (5th Generation) का मॉडल सेल पर है। अब जल्द ही कंपनी इस सेडान को फेसलिफ्ट अपडेट (Sedan Facelift Update) देने जा रही है। इस कार को अगले महीने 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस कार के बाहरी लुक में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें ADAS सिस्टम भी मिलेगा। नई फेसलिफ्ट होंडा सिटी (New Honda City Facelift) में कई नए फीचर देखने को मिलेंगे।
इसमें नए अलॉय व्हील्स के साथ नए सिरे से डिजाइन की गई ग्रिल और बंपर (Grill And Bumper) भी मिलेंगे। अन्य अपडेट में वायरलेस Android Auto/Apple Car Play कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग (Wireless Phone Charging), हवादार सीटें और कई अन्य बदलाव शामिल हैं। मौजूदा Honda City के पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) की एक्स-शोरूम कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये के बीच है। इसका स्ट्रांग-हाइब्रिड सिटी ई-एचवी वेरिएंट 19.88 लाख रुपये में उपलब्ध है। नई होंडा सिटी में सुरक्षा (Security) का खास ख्याल रखा गया है। इस कार के हाइब्रिड वैरिएंट में ड्राइवर-असिस्टेंस टेक (ADAS), 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन-कीपिंग असिस्ट, होंडा सेंसिंग सूट, लेन-वॉच कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, ब्रेकिंग और ISOFIX मिलता है।
ऑटो इमरजेंसी (Auto Emergency Features) सुविधाएँ जैसे ये सारे फीचर्स इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में भी दिए जा सकते हैं। फेसलिफ़्टेड सिटी में मौजूदा इंजन भी वही रहेगा। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा। City E-HEV Hybrid में वही 1.5-लीटर Atkinson साइकिल पेट्रोल इंजन मिलेगा। जिसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन (ECVT Transmission) के साथ पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार (Indian Market) में इस कार का मुकाबला Hyundai Verna से होगा। जिसका न्यू जनरेशन मॉडल जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें कई डिज़ाइन अपडेट के साथ ADAS सिस्टम जैसे बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। Hyundai Verna का न्यू जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।