MG ZS EV में क्या कुछ है खास। (सौ. MG)
MG Motor ने भारत में अपने छह साल पूरे होने का जश्न ग्राहकों को खास तोहफा देकर मनाया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV की कीमतों में ₹4.44 लाख तक की भारी कटौती की है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत ₹16.75 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹20.50 लाख रखी गई है।
नई कीमत के साथ ZS EV अब बाज़ार में Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV, Mahindra BE 6 और यहां तक कि MG की ही Windsor Pro (Fixed Battery Variant) से भी सस्ती हो गई है। यह SUV अपने सेगमेंट में अब बेहद प्रतिस्पर्धी बन गई है। ZS EV में 50.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो ARAI के अनुसार 461 किमी की रेंज देती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जो तेज, दमदार और स्मूद ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करती है।
MG ZS EV, कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार थी। बीते छह महीनों में इसकी औसतन 600 यूनिट्स प्रति माह बिक्री हुई है। हालांकि, MG की दूसरी EV – Windsor EV – ने न सिर्फ प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर दी है, बल्कि ZS EV की बिक्री पर भी असर डाला है।
Windsor EV की औसतन 3,450 यूनिट्स हर महीने बिक रही हैं और सितंबर 2024 से अब तक इसकी 27,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, पेटेंट से सामने आया नया डिजाइन
ZS EV की कीमत में की गई यह कटौती अब इसे मिड-सेगमेंट EV SUV की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। MG को उम्मीद है कि इससे ZS EV की बिक्री को फिर से रफ्तार मिलेगी। इस SUV में Level-2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, Android Auto/Apple CarPlay और PM 2.5 एयर प्यूरीफायर जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं।