matter aera में क्या कुछ है खास। (सौ. matter aera).
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और अब इस रेस में नया नाम Matter Aera का जुड़ गया है। यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे स्टार्टअप कंपनी Matter ने लॉन्च किया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत पर चलती है और एक बार चार्ज करने पर 172 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
Matter Aera की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,93,826 रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह बाइक उस समय मार्केट में आई है जब दिल्ली जैसे प्रदूषित शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसका HyperShift ट्रांसमिशन एक इन-हाउस डेवलप किया गया 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो भारत में पहली बार किसी इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिला है।
Aera में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। यानी कुल 12 गियर कॉम्बिनेशन मिलते हैं। जबकि अधिकांश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सिर्फ ‘Twist and Go’ होते हैं, वहीं Matter Aera राइडर्स को पारंपरिक बाइक जैसा अनुभव देता है। बाइक में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर और 5kWh बैटरी पैक है, जिससे यह 2.8 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
बरसात में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सही इस्तेमाल, बढ़ेगी बैटरी की उम्र और रेंज
बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS, डुअल सस्पेंशन, और स्मार्ट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कम लागत पर ज्यादा दूरी तय करने वाली इस बाइक की ऑपरेटिंग कॉस्ट सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर है।
Matter Aera भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स के सेगमेंट में एक क्रांतिकारी शुरुआत है। अपने इनोवेटिव ट्रांसमिशन, किफायती माइलेज और स्मार्ट फीचर्स के साथ यह भविष्य की बाइक साबित हो सकती है।