Maruti Suzuki XL6 6 Airbags में क्या है खास। (सौ. Maruti)
Maruti Suzuki XL6 6 Airbags: देश की वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने अपने प्रीमियम MPV मॉडल XL6 में अब से 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के रूप में देने की घोषणा की है। यह सुरक्षा विकास अब सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इस बदला के साथ कंपनी ने नए फीचर के साथ मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 0.8% तक का इज़ाफ़ा भी किया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है। यह सारी जानकारी कंपनी द्वारा नियामक दस्तावेजों में साझा की गई है।
वही भारत में सुरक्षा की बढ़ती जागरूकता को देखते हुए यह निर्णय उन तमाम ऑटो कंपनियों की कोशिशों के अनुरूप है जो भारत में वाहनों की सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत बनाने पर लगातार जोर दे रही हैं। Maruti Suzuki ने कहा कि, “इस अपडेट का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाना है और भारतीय उपभोक्ताओं को सुरक्षित मोबिलिटी समाधान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
XL6 के बारें में बताए तो यह मारुति सुजुकी अपने Nexa डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचती है और यह एक प्रीमियम मल्टी-पर्पज़ व्हीकल (MPV) के रूप में जानी जाती है। खासतौर पर शहरी परिवारों को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन की गई है जो स्टाइल के साथ सुरक्षा भी देता है और इसमें छह एयरबैग्स शामिल किए जाने के बाद यह Maruti Suzuki की उन गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो उन्नत सुरक्षा विकल्प अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता हैं। Maruti का कहना है कि वह आने वाले समय में और भी कई नए फीचर्स को लॉन्च करती रहेगी।
ये भी पढ़े: घर बैठे बनाएं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया
यह भी देखा गया है कि कंपनी लगातार अपने मॉडल लाइनअप को उपभोक्ताओं की अनुसार और सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट करती जा रही है। इस निर्णय से यह साफ है कि Maruti Suzuki अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते है और उसे आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस वाहन देना चाहती है। जिससे आने वाले समय में भारत में होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सकें, और सरकार के अनुसार नियमों का पालन करते हुए हादसों के अकड़ों को काबू में रखा जाए।