Honda Shine Electric में क्या है खास। (सौ. Honda)
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में Honda अब तेजी से कदम बढ़ा रही है। Activa e: और EM1 e: जैसे स्कूटर्स लॉन्च करने के बाद, कंपनी जल्द ही अपनी सुपरहिट कम्यूटर बाइक Honda Shine का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में पेश करने की तैयारी में है। पेटेंट लीक और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक Honda Shine EV नाम से दस्तक दे सकती है, जो खासतौर पर बजट सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।
लीक हुए पेटेंट दस्तावेज़ों से साफ हुआ है कि यह नई इलेक्ट्रिक बाइक, मौजूदा पेट्रोल Shine के चेसिस और डिज़ाइन पर आधारित होगी। इसमें सिंगल-स्पीड गियर ट्रांसमिशन और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सीधे मौजूदा इंजन ब्रैकेट पर फिट किया जाएगा। इससे इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी कम रहेगी और प्रोडक्शन आसान होगा।
Honda Shine EV में दो लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए जाएंगे, जिन्हें इंजन की जगह पर एंगल में फिक्स किया जाएगा। ये बैटरियां बाइक के स्पाइन फ्रेम के दोनों ओर लगाई जाएंगी और इनके बीच का हिस्सा एयरफ्लो चैनल के रूप में काम करेगा। इससे ठंडी हवा सीधे बैटरी और पीछे लगे ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) तक पहुंचेगी। यह सिस्टम इंजन के पुराने एयर इनटेक सिस्टम को रिप्लेस करेगा।
ये भी पढ़े: इन देशों में ट्रैफिक जाम में हॉर्न बजाना है अपराध, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
जहां Honda Activa e: में स्वैपेबल बैटरी दी गई है, वहीं Shine Electric में फिक्स्ड बैटरी पैक होगा। कंपनी इस बाइक को लंबी दूरी और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार कर रही है। हालांकि अभी इसकी रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Honda सिर्फ EV बाइक्स नहीं बना रही, बल्कि देशभर में बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी तेज़ी से मजबूत कर रही है। इससे यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी, जो EV अपनाने में मदद करेगा। “Honda अब सिर्फ एक बाइक निर्माता नहीं, बल्कि EV मोबिलिटी सॉल्यूशंस की दिशा में एक बड़ी ताकत बनना चाहती है,” कंपनी के एक सूत्र ने बताया।