GST से होगा बड़ा बढ़लाव। (सौ. Freepik)
New GST on two-wheelers: मोदी सरकार दिवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि बाइक और स्कूटर पर लगने वाला GST 28-31 फीसदी से घटाकर सीधे 18 फीसदी किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टू-व्हीलर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।
फिलहाल पेट्रोल से चलने वाले सभी टू-व्हीलर्स पर 28 फीसदी GST लगाया जाता है। वहीं, 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स पर अतिरिक्त 3 फीसदी सेस भी लागू होता है। यानी इन प्रीमियम बाइक्स पर कुल टैक्स दर 31 फीसदी हो जाती है। टैक्स में संभावित कटौती से छोटे स्कूटर से लेकर बड़ी बाइक्स तक सभी की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा।
BikeWale की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार दिवाली से पहले GST 2.0 स्ट्रक्चर लागू करने की योजना बना रही है। इसके तहत टू-व्हीलर्स को सीधे 18 फीसदी टैक्स स्लैब में लाने की तैयारी है। लंबे समय से ऑटो सेक्टर मांग कर रहा है कि बाइक और स्कूटर को लग्जरी आइटम की बजाय एक जरूरी परिवहन साधन के तौर पर देखा जाए। इसी क्रम में SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने भी 18 फीसदी GST दर की सिफारिश की थी। सरकार की इस पहल से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा मिलेगा बल्कि कंपनियों के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगी।
जानकारी के मुताबिक, GST काउंसिल की अहम बैठक 3 और 4 सितंबर को होने वाली है। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि टू-व्हीलर्स समेत किन-किन प्रोडक्ट्स पर टैक्स स्लैब बदला जाएगा। अगर प्रस्ताव पास होता है तो दिवाली से पहले बाइक और स्कूटर खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा।
मान लीजिए किसी बाइक की कीमत 1 लाख रुपये है, तो टैक्स घटने पर ग्राहक को करीब 10,000 रुपये तक की सीधी बचत हो सकती है। इससे टू-व्हीलर की मांग में जबरदस्त इजाफा होगा। मांग बढ़ने पर कंपनियों को उत्पादन बढ़ाना होगा और इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
ये भी पढ़े: Geely की शानदार SUV Galaxy M9 PHEV: 24 घंटे में 40,000 से ज्यादा प्री-सेल बुकिंग
सरकार का यह कदम ऑटो सेक्टर और ग्राहकों दोनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। दिवाली के मौके पर अगर टू-व्हीलर पर जीएसटी घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाता है, तो यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।