Car का बारीस में कैसे ध्यान रखा जाए। (सौ. Pixabay)
Car safety in rain: मानसून जहां गर्मी से राहत देता है, वहीं यह कई चुनौतियां भी साथ लाता है। बारिश के दिनों में सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और बीच रास्ते में गाड़ी बंद हो जाना आम समस्या बन जाती है। कई बार गड्ढों में कार फंस जाती है या पानी की वजह से अचानक बंद पड़ जाती है। ऐसे हालात में समझदारी और थोड़ी सावधानी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है।
आजकल ज़्यादातर कारों में ऑटो लॉकिंग सिस्टम मौजूद होता है। कई बार बाढ़ जैसी स्थिति में गाड़ी अपने आप लॉक हो जाती है। अगर ऐसा हो तो घबराएं नहीं। कोशिश करें कि कार बंद न हो और धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहें। लेकिन यदि गाड़ी बंद हो जाए और दरवाज़ा न खुले तो साइड का शीशा तोड़ना सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प है। फ्रंट ग्लास तोड़ना मुश्किल और महंगा पड़ सकता है।
अगर सड़क पर पानी भरा हो तो कार को बीच रास्ते में बंद करने की गलती न करें। ऐसा करने से पानी इंजन तक पहुंच सकता है और यह महंगा रिपेयर खर्च ला सकता है। बेहतर होगा कि पानी से भरे रास्ते पर कार को धीमी और स्थिर स्पीड में चलाते रहें।
बरसात में कई लोग गाड़ी बंद होने पर तुरंत उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं। यह गलती खतरनाक हो सकती है क्योंकि पानी इंजन के पार्ट्स को नुकसान पहुंचाता है। ऐसी स्थिति में कार को धक्का देकर सुरक्षित जगह पर खड़ा करें और तुरंत मैकेनिक या इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें।
सड़क का बीच का हिस्सा हमेशा किनारों से ऊंचा होता है, जिससे पानी दोनों तरफ बह जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि कार को रोड के बीच हिस्से से चलाएं। इससे इंजन पर पानी का असर कम पड़ता है।
ये भी पढ़े: उड़ान भरेगा ऑटोमोबाइल सेक्टर, GST पर मिली सौगात, वाहन बुकिंग करने वालों की लगी लंबी कतार
बरसात में तेज़ रफ्तार से कार चलाना रोमांचक लगता है, लेकिन यह कार और सुरक्षा दोनों के लिए हानिकारक है। तेज़ गति में बार-बार ब्रेक लगाने की नौबत आती है और ब्रेक सिस्टम में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा कार को धीमी और कंट्रोल स्पीड में चलाएं।
लॉन्ग ड्राइव पर निकलते समय अपने पास इंश्योरेंस, RSA, टो सर्विस और सर्विस सेंटर के नंबर सेव रखें। इसके साथ ही पावर बैंक और जरूरी कॉन्टैक्ट्स हमेशा साथ रखें ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।