
जॉब प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ, फ्रीपिक)
IIT Recruitment 2026: देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान IIT इंदौर में फैकल्टी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संस्थान ने विभिन्न इंजीनियरिंग और विज्ञान विभागों में 38 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर ने शैक्षणिक वर्ष 2026 के लिए फैकल्टी पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। संस्थान ने न केवल आकर्षक वेतन मान की घोषणा की है बल्कि विभिन्न विभागों में विस्तार के लिए अनुभवी और शोध-उन्मुख उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है।
संस्थान ने कुल 38 पदों पर तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा है जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1), असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-2) और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होगी। ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, गणित, एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स और स्पेस इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए की जा रही है। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति विशेष रुप से स्कूल ऑफ इनोवेशन के लिए होगी।
यह भी पढ़ें:- पंजाब में 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका; जानें योग्यता और अप्लाई करने का तरीका
ग्रेड-2 पद के लिए: संबंधित विषय में पीएचडी के साथ शानदार अकादमिक रिकॉर्ड अनिवार्य है। (अधिकतम आयु: 35 वर्ष)
ग्रेड-1 पद के लिए: पीएचडी के साथ कम से कम 3 साल का टीचिंग या रिसर्च अनुभव होना चाहिए। (अधिकतम आयु: 32 वर्ष)
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए: पीएचडी और कम से कम 6 साल का अनुभव जरूरी है, जिसमें 3 साल का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर के स्तर पर होना चाहिए।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट iiti.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले पोर्टल पर करियर सेक्शन में जाना होगा। जहां पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कर, शैक्षणिक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।






