Car (सौ.Freepik)
Car Servicing. कार का इस्तेमाल करना तो सभी को पसंद है लेकिन उसका ख्याल और समय पर सर्विस करना भी जरूरी है, क्योंकि सर्विसिंग कराने के दौरान आपको कार में आने वाले छोटे-मोटे परेशानियों से निजात मिलती है, ऐसे में इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जिसको नजर अंदाज करना शायद आपके लिए महंगा पड़ सकता है। क्योंकि कार आपको पहले ही संकेत देना शुरू कर देती है कि उसमें किस चीज की खराबी आने वाली है। ऐसे में नजरअंदाज न करते हुए उन चीजों पर ध्यान दें और जल्द से जल्द अपने कार की सर्विसिंग पर भी नजर बनाए।
इंजन ऑयल की कमी से इंजन लैंप जलने लगता है। जिस वजह से खराब आवाज आती है, इसके साथ ही इंजन जल्दी गर्म हो जाता है। बता दे कि यह दिक्कत ऑयल लीकेज या फिर तेल की खपत में बढ़ोतरी से होती है। अपने ऑयल लेवल को चेक करना और उसे बदलते रहना जरूरी है।
ये भी पढ़े: 11 हजार से भी कम दाम में खरीदें ये 5G Smartphone, फीचर्स के सामने कीमत लगेगी कम
कार चलते समय आपको भी महसूस होता है कि आपका टायर का दवाब काम हो गया है और गाड़ी आपको एक तरफ झुकी हुई लगे, ब्रेक लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़े और इधर की खपत पड़ जाए तो समझ जाएगी आपकी टायर में परेशानी पैदा हो गई है। जिसका भुगतान शायद आपकों बीच रास्ते में करना पड़े ऐसे में अगर आपके लिए संभव हो तो महीने में एक बार अपने टायर की हवा का दबाव जरूर चेक करें।
अगर गाड़ी चलाते समय आपको भी ब्रेक लगाने में अजीब सी आवाज सुनाई दे या फिर ब्रेक पेडल में स्पंजी महसूस हो तो समझ जाए कि आपकी ब्रेकिंग में परेशानी पैदा हो गई है। ज्यादा बार इसका इस्तेमाल होने या फिर खराब ब्रेकिंग पैडल को लगाने से इस तरह की परेशानी आती है। ऐसे में समय पर अपनी ब्रेकिंग की जांच करना जरूरी है नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
ये भी पढ़े: Apple Iphone 16 के कैमरा में इस बार क्या कुछ होगा खास, लीक डिटेल्स में सामने आई जानकारी
अगर आपको भी कार चलते समय इंजन से खराब आवाज आए या फिर किसी चीज की घिसने की आवाज आए तो समझ जाए कि इंजन में खराबी पैदा हो गई है। ऐसा तब होता है जब इंजन खराब हो या फिर दिल की कमी हो इसके साथ ही टाइम बेल्ट में खराबी के कारण भी ऐसा हो सकता है। इस स्थिति में किसी मैकेनिक के पास जाकर अपने इंजन में चेंज कराए और समय समय पर इस पर ध्यान दें।
जब कार चलते समय आपको ऐसा लगे की माइलेज काम हो गई है तो समझ जाएं के ये दिक्कत का निशान है। स्थिति में टायर का दबाव चेक करें, एयर फिल्टर चेक कर सकते हैं और इंजन की चार्ज भी कर सकते हैं।