कार की सुरक्षा के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
जैसे-जैसे देश के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है, वैसे-वैसे आपकी कार को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत है, जितनी आपको खुद को गर्मी से बचाने की। तेज़ धूप न सिर्फ आपकी ड्राइविंग को असहज बनाती है, बल्कि आपकी गाड़ी की हालत को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। डैशबोर्ड पर दरारें, फीकी पड़ती पेंट और गर्म सीटें—ये सब गर्मी के असर के संकेत हैं। लेकिन कुछ आसान उपायों से आप अपनी कार को गर्मी से बचा सकते हैं।
जहां संभव हो, कार को पेड़ की छांव, गैराज या किसी छायादार स्थान पर पार्क करें। केवल 30 मिनट की धूप में ही कार का इंटीरियर तंदूर बन सकता है। छाया न सिर्फ तापमान कम करती है, बल्कि कार के पेंट और इंटीरियर को UV किरणों से बचाती है।
अगर छाया न मिले, तो विंडशील्ड और रियर विंडो पर सनशेड्स लगाएं। इससे हीट अंदर आने से रोकी जा सकती है। साथ ही साइड विंडो वाइज़र्स भी लगाएं, जो धूप की चमक को कम करते हैं और केबिन को ठंडा बनाए रखते हैं। दोनों फ्रंट और बैक विंडो को कवर करना सबसे बेहतर रहेगा।
सफेद या हल्के रंग के तौलिए सीट और स्टीयरिंग पर बिछाएं। अगर थोड़ा सा नम तौलिया इस्तेमाल करें तो और भी राहत मिलेगी। इससे गर्म सतहों से तुरंत राहत मिलती है।
अगर कार कुछ देर के लिए धूप में खड़ी रहने वाली है, तो खिड़कियों को थोड़ा-सा खोलकर रखें। इससे अंदर की हवा घूमती रहेगी और हीट बिल्डअप नहीं होगा। बस इतना ध्यान रखें कि खिड़की की दरार इतनी न हो कि सुरक्षा में चूक हो।
Xiaomi YU7: दमदार परफॉर्मेंस और लग्ज़री फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का पहला इलेक्ट्रिक SUV
सोलर पावर्ड फैन गर्मियों में कमाल करता है। ये इको-फ्रेंडली डिवाइस कार के बंद रहने पर भी अंदर हवा का संचार बनाए रखते हैं। लंबे समय तक पार्किंग के दौरान यह बेहद उपयोगी होता है।
छोटे-छोटे उपाय और सस्ते एक्सेसरीज़ आपकी कार को गर्मी में ठंडा और सुरक्षित बनाए रख सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी ड्राइविंग आरामदायक होगी, बल्कि दीर्घकालीन डैमेज और महंगे रिपेयर से भी बचा जा सकता है। इस गर्मी, अपनी कार को भी राहत दीजिए!