Car Travel Tips (सौ. Freepik)
Car Travel Tips. पहाड़ी इलाकों में कार में पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है क्योंकि ऊंचे इलाकों, घुमावदार सड़कों और इंजन के दबाव से कार को गुजरना पड़ता है। जिस वजह से पेट्रोल ज्यादा लगता है। यहां हम आपको कुछ सजेशन देंगे जिसके माध्यम से आप अपने फ्यूल की थोड़ी बचत कर सकते हैं।
पहाड़ी सड़कों पर स्मूथ और स्थिर गति से गाड़ी चलानी चाहिए, अचानक ब्रेक नहीं लगाने चाहिए और तेज रफ्तार का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे इंजन पर दबाव कम पड़ेगा और फ्यूल की खपत कम होगी।
ये भी पढ़े: कॉल से ही होगी ट्रेन की टिकट बुक, IRCTC में आया नया अपडेट
पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते समय निचले गियर की गाड़ी का इस्तेमाल करें ताकि इंजन सही मात्रा में फ्यूल को ले सके और उसे पर ज्यादा दबाना न आए।
गाड़ी में सिर्फ जरूरत का सामान रखें वजन न बढ़ाए। ओवरलोडिंग से इंजन पर दबाव पड़ता है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।
ढलान आने पर इंजन ब्रेकिंग का उपयोग करें, यानी ब्रेक के बजाय गैर के माध्यम से गति को नियंत्रित करें। जिससे कि ब्रेक की उम्र भी बढ़े और पेट्रोल भी कम खर्च हो।
ये भी पढ़े: Bike से करने वाले है लंबी ट्रिप, इन 5 गैजेट्स से सफर होगा आसान
पहाड़ी लाखों के सफर में आपको रूट की सही प्लानिंग करनी है और GPS या फिर मेप का इस्तेमाल करना है, ताकि आपकी ट्रैवलिंग कम से कम हो पाए और अब ट्रैफिक में भी न फंसे।
अपनी गाड़ी का रेगुलर मेंटेनेंस और पूरी तरीके से सर्विसिंग कराना भी जरूरी है। सही टायर प्रेशर, तेल चेक और एयर फिल्टर की सफाई फ्यूल की खपत को कम करती है। इन टिप्स के माध्यम से आप पहाड़ी इलाकों में अच्छे से ट्रैवल भी कर पाएंगे और अपने पेट्रोल को भी बचा पाएंगे।