Nissan Magnite (Source. Nissan)
Nissan Magnite Offer: जापानी कार निर्माता निसान की सबसे ज्यादा बिकने वाली और कमाई करने वाली SUV Nissan Magnite को लेकर ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। जनवरी 2025 में इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की कीमतों में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अब कंपनी ने इस बढ़े हुए बोझ को कम करने के लिए मैग्नाइट पर ₹1.20 लाख तक के फायदों का ऐलान किया है। हालांकि, इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 22 जनवरी से पहले निसान मैग्नाइट की बुकिंग करानी होगी।
निसान की आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल मैग्नाइट की शुरुआती कीमत ₹5.61 लाख (एक्स-शोरूम) ही दिखाई जा रही है। हालांकि, अगर 3% की बढ़ोतरी सभी वेरिएंट्स पर लागू मानी जाए, तो इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹5.78 लाख (एक्स-शोरूम) होनी चाहिए। ऐसे में कंपनी द्वारा दिए जा रहे ₹1.20 लाख तक के फायदे ग्राहकों के लिए कीमत बढ़ोतरी के असर को काफी हद तक संतुलित कर सकते हैं।
कंपनी ने इन फायदों का पूरा ब्रेकअप अभी सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और स्क्रैपेज बोनस जैसे लाभ शामिल हो सकते हैं। इन ऑफर्स की सटीक जानकारी के लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी निसान डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
निसान मैग्नाइट को भारतीय बाजार में एक वैल्यू फॉर मनी सब-कॉम्पैक्ट SUV माना जाता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹5.61 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह SUV अच्छा केबिन स्पेस, 336 लीटर का बूट स्पेस, ढेर सारे फीचर्स और मस्कुलर डिजाइन के साथ आती है। 205 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब और उबड़-खाबड़ भारतीय सड़कों पर भी बेहतरीन बनाता है, जिससे इसकी सड़क पर मजबूत मौजूदगी नजर आती है।
ये भी पढ़े: 10 लाख किमी की ग्लोबल टेस्टिंग के बाद तैयार, हिमालय से रेगिस्तान तक परखी गई दमदार SUV
निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं। पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा ज्यादा ताकतवर 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। इसके साथ ही कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प भी देती है, जो ज्यादा माइलेज चाहने वालों के लिए आकर्षक है। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें मैनुअल, CVT और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
निसान मैग्नाइट को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग दी गई है। मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ इसमें 6 एयरबैग, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS और EBD जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।