
New Renault Duster (Source. Renault)
Duster Testing: फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने अपनी सबसे आइकॉनिक एसयूवी New Renault Duster को लेकर बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, नई डस्टर ने दुनिया के तीन महाद्वीपों में 10 लाख किलोमीटर से अधिक की कठिन टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह टेस्टिंग -23°C की कड़ाके की ठंड से लेकर 55°C की भीषण गर्मी के बीच की गई, जो इस एसयूवी की मजबूती, भरोसे और टिकाऊपन को साबित करती है।
नई डस्टर ने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक लेह-लद्दाख में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। इस एसयूवी ने कम ऑक्सीजन और पतली हवा के बीच 18,379 फीट ऊंचे खारदुंग ला दर्रे तक सफल चढ़ाई की। इस “एल्टीट्यूड मिशन” ने साबित कर दिया कि अत्यधिक ऊंचाई और कठिन पहाड़ी रास्तों पर भी इसका इंजन और परफॉर्मेंस स्थिर बना रहता है।
रेनो इंडिया के मुताबिक, नई डस्टर को सिर्फ आम सड़कों पर ही नहीं, बल्कि रिसर्च ट्रैक्स और पब्लिक रोड सर्किट्स पर भी परखा गया। इसे डस्ट टनल्स, वॉटर वेडिंग, ऊबड़-खाबड़ ढलानों और खराब सतहों पर चलाया गया, ताकि हर तरह की जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में इसकी सुरक्षा और आराम सुनिश्चित हो सके।
भारत की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई डस्टर का परीक्षण NATRAX, ARAI और ICAT जैसे सरकारी ट्रैक्स पर किया गया। बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक, गांवों की खराब सड़कें और अलग-अलग स्पीड ब्रेकर्स हर हालात में इसकी मजबूती को परखा गया। यह ‘पैन-इंडिया’ टेस्टिंग दर्शाती है कि यह एसयूवी भारतीय ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पूरी तरह तैयार है।
रेनो ने इस एसयूवी की ट्यूनिंग ब्राजील, रोमानिया, फ्रांस, चीन और चेक गणराज्य जैसे देशों में की है। इसका उद्देश्य डस्टर को एक ग्लोबल स्टैंडर्ड SUV बनाना है, जो हाई-स्पीड कंट्रोल और मोड़ों पर स्थिरता में बेहतरीन प्रदर्शन दे।
रेनो ग्रुप इंडिया के सीईओ स्टीफन डेबलेस ने कहा, “10 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमालय की चरम परिस्थितियों में टेस्टिंग का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भारत में लॉन्च के समय नई डस्टर हर चुनौती के लिए तैयार हो।
ये भी पढ़े: ग्रामीण भारत बना ऑटो बाजार की रफ्तार, 2025 में 2.81 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बिकीं
कंपनी का दावा है कि नई डस्टर अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक सेफ्टी फीचर्स, नया डिजाइन प्लेटफॉर्म और रिफाइंड हैंडलिंग देगी चाहे शहर की सड़कें हों या ऊबड़-खाबड़ रास्ते।
दुनिया भर में कड़ी परीक्षा के बाद 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) को रेनो इंडिया नई डस्टर को भारत में Unveil करने जा रही है। यह ‘पुनर्जन्म’ भारतीय एसयूवी बाजार में नई हलचल मचाने के लिए तैयार है।






