Ather Rizta में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Ather)
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसमें एथर एनर्जी का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Ather Rizta ने अब तक 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मील के पत्थर को छूने वाला यह चुनिंदा स्कूटरों में से एक बन गया है।
एथर रिज्टा दो वेरिएंट्स में आता है—S और Z। जहां S वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹1,10,046 है, वहीं टॉप-एंड Z सुपर मैट 3.7 kWh वेरिएंट की कीमत ₹1,49,047 तक जाती है। यह स्कूटर खासतौर पर फैमिली राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, और भारतीय बाजार में Ola S1, TVS iQube, Vida V1 और Bajaj Chetak जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देता है।
एथर रिज्टा का डिजाइन साफ-सुथरा और सिंपल है, जो सभी उम्र के यूजर्स को पसंद आता है। इसकी चौड़ी 900 मिमी सीट दो वयस्कों के लिए आरामदायक है और 780 मिमी सीट हाइट के साथ 119 किलोग्राम वज़न इसे सीनियर सिटिज़न्स के लिए भी उपयुक्त बनाता है।
रिज्टा में 34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है जिसमें पूरा हेलमेट या बाजार का सामान रखा जा सकता है। इसके अलावा 22 लीटर का फ्रंट फ्रंक और रियर टॉप बॉक्स जैसे विकल्प इसे और भी उपयोगी बनाते हैं।
Ather Rizta के Z वेरिएंट में 4.3 kW और S वेरिएंट में 3.5 kW की मोटर है। स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ता है। इसमें दो बैटरी विकल्प—2.9 kWh (123 किमी रेंज) और 3.7 kWh (160 किमी रेंज)—उपलब्ध हैं।
इंजन ऑयल समय पर नहीं बदला तो पड़ सकती है भारी चपत, जानें सही समय और सावधानियां
Z वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें नेविगेशन, कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और चोरी अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। S वेरिएंट में 5-इंच LCD डिस्प्ले है। यूजर्स Ather App से स्कूटर को ट्रैक और कंट्रोल कर सकते हैं।
Ather Rizta को Type-2 चार्जर से 4.5 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, कंपनी 5 साल या 60,000 किमी की बैटरी वारंटी देती है, जो इसे पहली बार EV खरीदने वालों के लिए बेहद भरोसेमंद विकल्प बनाती है।