कार को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके लिए कौन सी तरह की कार सही होगी (सौ. Freepik)
Car Gearbox. ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के बीच गाड़ी का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है। ड्राइविंग अनुभव और नए ड्राइवर के लिए यह समझना काफी जरूरी है। हालांकि, कुछ कारकों का ध्यान रखते हुए आप इसका चुनाव कर सकते हैं कि कौन सा गियरबॉक्स आपके लिए बेहतर होगा।
ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें कई चीजें हैं, जिन पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी है।
आसान ड्राइविंग – ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल करने वालों के लिए ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है, क्योंकि आपको बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं होती। कार खुद गियर बदलती है, जिससे ड्राइविंग आरामदायक और तनाव-मुक्त होती है। खासकर भारी ट्रैफिक में इसका फायदा होता है।
ट्रैफिक में बेहतरीन – शहर की भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में अगर आप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन होगा क्योंकि आपको बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप सुविधाजनक तरीके से गाड़ी चला पाएंगे।
कम थकान – लंबे समय तक ड्राइविंग करने से थकान भी होती है, लेकिन ऑटोमेटिक कार में ड्राइविंग करने से थकान कम होगी क्योंकि क्लच और गियर दोबारा बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्मूथ एक्सपीरियंस – गियर बदलने की आवश्यकता बार-बार न पड़ने की वजह से आपकी ड्राइविंग स्मूथ होगी और आरामदायक भी। यह नए ड्राइवर के लिए काफी बेहतरीन विकल्प है।
ये भी पढ़े: रिश्तेदारों से Facebook अकाउंट को चाहते है छिपाना, इस सेटिंग के बाद प्रोफाइल का कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट
मैन्युअल गियरबॉक्स पर लगातार ध्यान देने की जरूरत पड़ती है, जिसके कुछ डिसएडवांटेज भी हैं जो आपको पता होने चाहिए।
अधिक नियंत्रण – मैन्युअल गियरबॉक्स से ड्राइविंग करने पर आपको अधिक नियंत्रण गाड़ी पर देना पड़ता है। खासकर तेज रफ्तार या फिर हिल स्टेशन वाली जगह पर आपको ड्राइविंग के दौरान इसका अनुभव पसंद आ सकता है।
फ्यूल एफिशिएंसी – मैन्युअल और ऑटोमेटिक कार के मुकाबले देखा जाए तो थोड़ा ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी आपको मैन्युअल गाड़ियों में देखने को मिलेगी, जो आजकल ऑटोमेटिक गाड़ियों में नहीं दिखती है।
लोअर मेंटेनेंस कॉस्ट – मैन्युअल गाड़ियों में मेंटेनेंस और रिपेयरिंग का खर्चा ऑटोमेटिक के मुकाबले काफी कम होता है, जिससे कॉस्ट कम लगती है।