
कार सुरक्षा (सौ.Freepik)
Car Safety. गर्मियों के मौसम में गाड़ियों में आग लगाना एक आम बात है। ऐसे में लोग इसको लेकर सावधानी बरतते हैं लेकिन अगर यह ₹10 की चीज आपने अपनी कार में रखी है। तो आपकी कार भी जल के राख हो सकती है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके प्रभाव के बारे में कोई नहीं जानता।
बता दे कि यह 10 रुपये की चीज और कोई नहीं एक लाइटर है। जो सिगरेट चलाने के लिए काम आता है। जिसका इस्तेमाल रोजाना आप करते हैं, लेकिन यह छोटा सा समान ही कार के अंदर रखने से पूरी कार जल के राख हो सकती है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि यह एक आग लगने वाला समान है। वैसे तो यह किसी तरह का नुकसान नहीं करता लेकिन धूप में ज्यादा देर तक गाड़ी खड़ी होने की वजह से यह लीक भी हो सकता है। लाइटर के अंदर जलने वाले पदार्थ और गैस होती हैं। जो डायरेक्ट पढ़ने वाली धूप में गर्म हो जाते हैं। जिससे लाइटर ब्लास्ट होता है और कार में आग लग जाती है।
ये भी पढ़े: Car दे ये संकेत तो आ गया है Servicing का टाइम, नहीं दिया ध्यान तो पड़ेगा मंहगा
लाइटर ज्यादातर प्लास्टिक के बने हुए होते हैं और इनमें गैस भरी होती है। जो गर्मी के कारण लीक कर जाती है। जिस वजह से लाइटर का प्लास्टिक भी पिघल जाता है और लाइटर का फ्लूइड बाहर निकलने लगता है।
इसके साथ ही हमें अपनी कार में लाइटर के साथ कभी भी हैंड सेनीटाइजर को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि हैंड सेनीटाइजर के अंदर अल्कोहल मौजूद होता है और आग पकड़ने के लिए यह सबसे बड़ा कारण है। वैसे भी हमें हैंड सेनीटाइजर को कभी भी कार के अंदर नहीं रखना चाहिए क्योंकि कभी भी कार में ऐसी कोई घटना होती है। तो हैंड सेनीटाइजर सबसे पहले आग पकड़ता है।
ये भी पढ़े: Instagram-Facebook से रहे सावधान, इस बड़े स्कैम का हो सकते है शिकार
लाइटर और हैंड सेनीटाइजर के अलावा हमें किसी प्रकार का अल्कोहल या फिर परफ्यूम भी कार के अंदर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह सभी चीज गर्मी के कारण फैलने लगती है और लीक होने के कारण आग पकड़ सकती है।






