नई दिल्ली. ऑटो विनिर्माता स्कोडा (Skoda) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने मध्यम आकार के एसयूवी स्कोडा कुशाक (SUV Skoda Kushak) की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह (Volkswagen Group) की ‘इंडिया 2.0′ परियोजना के तहत विकसित पहली गाड़ी है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अगले 18 महीनों में पेश किया जाना है।
कंपनी ने बताया कि नई पेशकश स्थानीय ‘एमक्यूबी ए इन’ मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी। कंपनी ने बताया कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस (Skoda Auto India Director Jack Hallis) ने कहा कि नई स्कोडा कुशाक बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, आकर्षक कीमत और उन्नत सुरक्षा जैसी विशेषताओं से लैस है।(एजेंसी)