नई दिल्ली. आज यानी 8 सितंबर को देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Vidhansabha Bypolls) की काउंटिंग अब से कुछ देर पहले यानी सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जानकारी दें कि, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की 1-1 सीट पर बीते 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर भी वोट डाले गए थे।
The counting of votes for the seven assembly seats across six states including Bageshwar in Uttarakhand, Ghosi in Uttar Pradesh, Puthuppally in Kerala, Dhupguri in West Bengal, Dumri in Jharkhand, and Boxanagar and Dhanpur in Tripura, begins. — ANI (@ANI) September 8, 2023
इसके साथ ही चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 89.20% वोट त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर पड़े थे। वहीं सबसे कम 50.77% मतदान UP की घोसी सीट पर हुआ था। इसके अलावा त्रिपुरा की धनपुर सीट पर 83। 96%, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 78.19%, केरल की पुथुपल्ली सीट पर 72.86%, झारखंड की डुमरी में 64.85% और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर 55.44% वोट डाले गए थे।
#WATCH | Jalpaiguri, West Bengal: Security tightened as the counting for the Dhupguri Assembly by-polls to begin shortly. (Visuals from Netaji Subhas Open University) pic.twitter.com/g9GPdtxPOK — ANI (@ANI) September 8, 2023
सबसे अहम उत्तरप्रदेश के घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हुए हैं। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हुए हैं। विधानसभा सीटों में सबकी नज़रें सिर्फ घोसी विधानसभा सीट के नतीजे पर टिकी हैं, जहां मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच है।
INDIA गठबंधन और 5 सीटों का चुनाव
इस बार के उपचुनाव में INDIA गठबंधन ने 5 सीट- घोसी (UP), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर मिलकर चुनाव लड़ा है। लेकिन वहीं, धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में INDIA गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। वहीं देखा जाए तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये उपचुनाव एनडीए और इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा था।