राजकोट में लगी भयंकर आग
राजकोट: गुजरात से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के राजकोट में बिते शनिवार शाम एक गेम जोन में भयंकर आग लगने से कुछ मासुम बच्चों समेत अब तक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं पुलिस ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया और इनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं अब गुजरात राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित फाइबर के एक ढांचे में बीती शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई, जिसके बाद अब तक इस प्रभावित टीआरपी गेम जोन में बचाव अभियान जारी है।
घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “राजकोट में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है, इस घटना में कई परिवार के सदस्यों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई बच्चों की भी मृत्यु हुई है। SIT को सुबह 3 बजे तक जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है। उन विभागों के सभी अधिकारी जिनके अधीन खेल क्षेत्र निर्माण की जिम्मेदारी है, उन्हें आज प्रात: 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रकार की जांच आज ही शुरू हो जाएगी और जल्द ही न्याय दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।”
इसस भयंकर आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है।PM मोदी ने बचाव और राहत प्रयासों के बारे में जानकारी लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की।
इधर मुख्यमंत्री पटेल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की है। वहीं आग लगने के बाद राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और शहर के सभी ‘गेमिंग जोन’ को परिचालन बंद करने का संदेश जारी किया गया है।