Pic : Prof. Sajjad Raja
नई दिल्ली. सुबह कि एक बड़ी खबर के अनुआर, आतंकवादी ग्रुप इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर (Peshawar Blast) की एक मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।
#PeshawarBlast in a #Shia Masjid. Minorities are not safe in #Pakistan, religious places of minorities have never been protected in ??. Ppl of #JammuAndKashmir should thank God that we are not a part of this rouge state. How can J&K minorities stay safe under #Pakistani shadows? pic.twitter.com/ZuRJPX3Os4 — Prof. Sajjad Raja (@NEP_JKGBL) March 4, 2022
Courtsey: Prof. Sajjad Raja
बता दें इस विस्पोट में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। घटन के अनुसार बीते शुक्रवार को 2 आतंकवादियों ने पेशावर में मस्जिद के पास पुलिस अधिकारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उसके बाद एक आतंकवादी ने इमारत में घुसकर वहां विस्फोट कर दिया। इस भयंकर हमले में 57 लोगों की मौत हो गई और वहीं 200 से अधिक घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी बीते शुक्रवार को निंदा की थी।
Islamic State claims responsibility for mosque explosion in Pakistan Read @ANI Story | https://t.co/ci5ChiRPPu#Pakistan #IslamicState pic.twitter.com/8uZILsKkNN — ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2022
घटना के अनुसार विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह जोरदार धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ था । इस बात पेशावर के SSP ऑपरेशन हारून अल-रशीद ने जियो न्यूज को बताया था कि जाहिर तौर पर यह एक भयंकर आत्मघाती हमला था।