Representative Image
नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ बढती महंगाई से लोग हैरान परेशान हैं. वहीं अब आम जनता को इस समस्या का डबल डोज देते हुए आज यानी शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडरों (Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद से आज दिल्ली में इसकी नई कीमत 999.50 रुपए हो गई है। गौरतलब है कि बीते मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी।
हालांकि, अब की बार कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले बीते 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 102 रुपए बढ़े थे। इसके बाद इनकी नयी कीमत 2,355 रुपए हो गई थी।
जी हाँ आज जहाँ घरेलू सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है. वहीं अब यह अब 953.50 की जगह 1003.30 रुपए में मिलेगा. उधर कॉमर्शियल सिलेंडर आज 9 रुपए सस्ता हो गया है.इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए ही थी।