विनय कुमार
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कोचिंग देने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) और उनकी टीम को तराशने के लिए उनके पास बढ़िया रणनीति है।
गौरतलब है कि एशेज सीरीज के 5 मैचों में (Ashes Series AUS vs ENG 2021-2022) से अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, अभी 2 मैच और खेले जाने हैं। इस वजह से इंग्लैंड के
हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood Coach England) की नौकरी खतरे में पड़ गई है। गौरतलब है कि इस ताजा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न (Melbourne AUS vs ENG) में खेला गए तीसरा टेस्ट मैच केवल ढाई दिन में जीत लिया था। आपको याद दिला दें कि गैरी कर्स्टन ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के ठीक एक साल में, दिसंबर 2009 में भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार टॉप पर पहुंचाया था। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की कोचिंग कर उसे भी नंबर वन पर ला खड़ा किया था।
गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने एक न्यूज नेटवर्क ने अपनी खास बातचीत में कहा, ‘‘इस मामले पर (इंग्लैंड का मुख्य कोच बनने की बात पर) मैं काफी समय से सोच रहा हूं, क्योंकि यह बड़े सम्मान की बात होगी।” गौर करने वाली बात ही भी है की यह पहला मौका नहीं है जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहद सफल कोच गैरी कर्स्टन ने ऐसी इच्छा सामने रखी हो। इससे पहले दो मौकों पर वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच बनने के मुख्य दावेदार भी रहे।
गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘‘मैं अब तक दो बार (2015 और 2019 में) इस पद की दावेदारी में रहा हूं। मैंने पहले ही साफ कहा है कि मैं सभी फॉर्मेट में इस यह जिम्मेदारी को संभालने के तैयार नहीं हूं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड अलग फॉर्मेट्स के लिए अलग कोच रखने पर विचार कर रहे हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता है।”
वर्ल्ड कप जिता चुके धुरंधर कोच गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड की वनडे टीम को दुनिया की बेस्ट टीम माना। लेकिन, उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम अभी बहुत पीछे है। कर्स्टन ने कहा, ‘‘उनकी (England Cricket) टेस्ट टीम या ODI टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव होगा। उनकी वनडे टीम फिलहाल दुनिया की बेस्ट टीम है। मेरे पास ऐसी प्लानिंग है, जो काफी चिंतन, मनन और मंथन के बाद तैयार की गई है। उनकी टेस्ट टीम (England Test Team) पिछले कुछ समय से स्ट्रगल कर रही है। लेकिन, उबरने के लिए यकीनन यह शानदार योजना होगी।”