चांदवड़. चांदवड़ शहर (Chandwad City) में पहली बार नेचुरल गैस लिमिटेड के माध्यम से जल्द ही पाइपलाइन (Pipeline) से घरों में गैस (Gas) की आपूर्ति की जाएगी। इसका उद्घाटन सांसद डॉ. भारती पवार (MP Dr. Bharti Pawar) और विधायक डॉ. राहुल आहेर (MLA Dr. Rahul Aher) ने किया। इस अवसर पर डीएस हलधर, एस. शर्मा, राजेश पांडेय, दीपक मुकादम, अमित गर्ग, चांदवड़ नगर परिषद के प्रथम नगराध्यक्ष भूषण कासलीवाल, जिला परिषद सदस्य डॉ. आत्माराम कुंभारडे, अध्यक्ष पुष्पाताई धाकराव आदि उपस्थित थे।
नेचुरल गैस लिमिटेड के माध्यम से नाशिक शहर में सिटी गैस वितरण परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत नाशिक से धुलिया शहर तक पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भूषण कासलीवाल ने नागरिकों से इस बारे में चर्चा की तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद सांसद डॉ. भारती पवार और विधायक डॉ. राहुल आहेर ने प्रयास शुरू किया। चांदवड़ शहर विकास के रास्ते पर है। घरेलू प्राकृतिक गैस कनेक्शन की पहल से इसे और बढ़ाया जाएगा। इससे नागरिकों खासकर महिलाओं को फायदा होगा। हर महीने गैस भराना, उसकी सुरक्षा, उसकी कीमत और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि आपको गैस लेने से पहले उसका भुगतान करना होता है।
पूर्व महापौर भूषण कासलीवाल ने कहा कि इसका आर्थिक रूप से लाभ होगा। इस अवसर पर भाजपा के तहसील अध्यक्ष मनोज शिंदे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. नितिन गांगुर्डे, अशोक व्यहारे, ज्योति आहेर, सचिन राउत, मनोज बांगरे, प्रशांत ठाकरे, नीलेश काले, महेश खंडारे, पारस डूंगरवाल, सुनील डूंगरवाल, विजय ढकराव, मोहन शर्मा, योगेश धोमसे, वाल्मीकि वानखेड़े, सुधा बेलदार उपस्थित थे।