नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Divison) के ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाने वाला है। इसके चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के लिए काम होने की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का काम आज यानी 24 दिसम्बर से आगामी 30 दिसम्बर 2021 तक किया जायेगा।
ऐसे होगी नयी व्यवस्था
वहीं इस काम के पूर्ण होने पर रेल गाड़ियां तेजी से चलेंगी और आने जाने का भी बहुत समय बचेगा। हालाँकि आज से शुरु हो रहे इस काम की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित होगा। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष व्यवस्था जरुर की गई है। इसी क्रम में अब 24 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर ट्रेन की तरह ही चलाई जायेगी।
ये गाड़ियां की गई हैं रद्द