
जोहरान ममदानी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Zohran Mamdani New York City Mayor Election: न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है, इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इसे देखते हुए ममदानी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। अगर वो मेयर चुनाव जीतते हैं तो वह पहले मुस्लिम होंगे जो पद संभालेंगे। हालांकि इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ट्रंप ने वोटिंग शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू क्युओमो को चुनाव में खुला समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क के लोगों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ममदानी को वोट दिया तो वो न्यूयॉर्क को मिलने वाले संघीय फंड रोक सकते हैं। उन्होंने उन्होंने ममदानी की जीत को एक खराब संकेत करार दिया है।
ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, अगर ममदानी जीतते हैं, तो संघीय निधियों में न्यूनतम आवश्यक राशि के अलावा कोई अतिरिक्त फंड नहीं दिया जाएगा। यानी, अमेरिका की सरकार से न्यूयॉर्क को मिलने वाला अधिकतर पैसा रोक दिया जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर न्यूयॉर्क ममदानी जैसे कम्युनिस्ट के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा व्यर्थ होगा।
चुनाव सर्वे में ममदानी, न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा से आगे चल रहे हैं। नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक, ममदानी को 45.8% मत मिले हैं, जो कुओमो के 31.1% से 14.7 अंकों और स्लीवा के 17.3% से 28.5 अंकों अधिक हैं।
सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, मेयर पद के उम्मीदवारों ने तीखी बहसों और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बीच न्यूयॉर्क शहर में दौड़ लगाई। न्यूयॉर्क सिटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन के अनुसार, इस चुनाव ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। पिछले नौ दिनों में रिकॉर्ड 735,317 शुरुआती वोट डाले गए, जो 2021 के कुल वोटों से चार गुना ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर पर देने आए सफाई…पर कुबूल दी सच्चाई, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने लगाई शहबाज की लंका
इस चुनाव पर दुनिया की नजर इसलिए भी है क्योंकि ममदानी का चुनाव लड़ना ऐतिहासिक है। अगर ममदानी जीतते हैं, तो वे अफ्रीका में जन्मे और दक्षिण एशियाई मूल के पहले मेयर होंगे। साथ ही, वह न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर भी बनेंगे।






