यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Zelensky Supports Trumps Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर कड़े टैरिफ लगाए हैं। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी ट्रंप के इस कदम का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाकर सही फैसला लिया है।
जेलेंस्की ने आगे कहा कि कई यूरोपीय देश अभी भी रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं, जो उचित नहीं है। उनके अनुसार, रूस के साथ सभी तरह का व्यापार पूरी तरह बंद कर देना चाहिए।
एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब जेलेंस्की से सवाल किया गया कि हाल ही में मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग एक साथ SCO समिट में दिखाई दिए थे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान दिया कि अमेरिका ने भारत और रूस दोनों को चीन के पाले में धकेल दिया है। इसी वजह से भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर कड़े टैरिफ लगाए गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना एक बेहतरीन कदम होगा।
🇺🇦🇮🇳 ZELENSKY: TRUMP IS RIGHT TO SANCTION INDIA
“I think the idea to put tariffs on the countries that continue to make deals with Russia, I think is the right idea.
Presidents Trump and Putin met 3 weeks ago in Alaska, but on the ground here in Ukraine, little has changed.… https://t.co/Vl5WyHVUxL pic.twitter.com/iq5wsALqHK
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) September 8, 2025
यह पहली बार है जब जेलेंस्की ने भारत के प्रति इतनी साफ और नकारात्मक टिप्पणी की है। इससे पहले वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर चुके थे, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन वार्ता में भारत से शांति की भूमिका निभाने की उम्मीद जताई थी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों पर रूस से तेल और गैस खरीदना जारी रखने को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पुतिन पर और कड़ा दबाव बनाने की ज़रूरत है और इसके लिए अमेरिका को आगे आना चाहिए। उन्होंने यूरोपीय सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, लेकिन यह भी साफ किया कि कुछ देश अब भी रूस से ऊर्जा खरीद रहे हैं, जो बिल्कुल सही नहीं है। जेलेंस्की का मानना है कि रूस से हर तरह का व्यापार पूरी तरह बंद होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- ट्रंप के चहेते की मस्क ने खोली पोल, भारत के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, जानें क्या है सच्चाई
जेलेंस्की का कहना है कि पुतिन को रोकने के लिए रूस के साथ होने वाले सभी समझौते खत्म करना जरूरी है, और यह कदम सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही उठा सकते हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि ट्रंप इसमें सफल रहेंगे।