मोहम्मद युनूस व शेख हसीना (सोर्स - सोशल मीडिया)
ढाका: चीन के प्रेम में पागल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य मोहम्मद युनूस की अब एक नई बात सामने आई है। यूनुस की सरकार के सूचना सलाकार ने बताया कि आवामी लीग पार्टी से देश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी के लाखों कार्यकर्ता भारत भाग गये हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह बयान वहां के नेता महफूज आलम ने ईद के मौके पर दिया है। जिस कार्यक्रम में आलम ने यह बयान दिया वह मानवाधिकार समूह मायेर डाक के द्वारा इसका आयोजन हसीना के कार्यकाल के दौरान मारे गये और लापता कार्यकर्ताओं के परिवारों के समक्ष किया गया था।
आलम ने शेख हसीना की आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लोगों को जबरजस्ती गायब करवा दिया कईयों की हत्या करवा दी। इसके साथ ही यह आंकड़ा भी बताया की सबसे ज्यादा लापता 2013-14 में हुए थे। यह उस समय की बात है जब लोग अपने मताधिकारों को लिए आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शेख हसीना सरकार का मकसद चुनावी प्रणाली को नष्ट करना था। सलाहकार ने यह भी बताया कि सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए पहले ही एक आयोग का गठन कर दिया है।
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस हाल ही में चार दिवसीय दौरे पर चीन गए थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीन से बांग्लादेश में आर्थिक निवेश बढ़ाने का आग्रह किया। यूनुस ने कहा कि इस क्षेत्र के समुद्र का एकमात्र संरक्षक ढाका है और चीन के लिए बांग्लादेश में व्यापार का बड़ा अवसर है।
यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का भी उल्लेख किया, जिन्हें ‘सेवन सिस्टर्स’ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि ये राज्य पूरी तरह से भूमि से घिरे हुए हैं और उनकी समुद्र तक कोई सीधी पहुंच नहीं है। इस पूरे क्षेत्र में समुद्र पर नियंत्रण केवल बांग्लादेश के पास है, जिससे उसका रणनीतिक महत्व बढ़ जाता है।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया था। उसी दिन उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और भारत चली आईं। फिलहाल शेख हसीना भारत में रह रही हैं। उनके देश छोड़ने के बाद एक अंतरिम सरकार बनाई गई, जिसके प्रमुख मोहम्मद यूनुस हैं। यूनुस अब देश के प्रशासन को संभाल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।