ड्रोन सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Houthis attack on Isarel: रविवार देर रात यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के लाल सागर में स्थित रिसॉर्ट शहर ऐलात पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। इजरायली सेना ने समय रहते उस ड्रोन को रोक दिया। सेना के बयान के अनुसार, ऐलात क्षेत्र में दुश्मन विमान की घुसपैठ के बाद सायरन बजाया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए यमन से आए UAV को मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि इलाके की तलाशी जारी है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हूती बलों ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले, हूती विद्रोहियों ने इजरायल की ओर मिसाइल दागी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि इजरायल के संवेदनशील लक्ष्य निशाना बने, लेकिन इजरायली सेना ने इसे विफल कर दिया।
इसके पहले 26 सितंबर को यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल दागने का दावा किया था। हूती नियंत्रित अल-मसीरा टीवी पर जारी बयान में सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि उन्होंने गुरुवार रात तेल अवीव के दक्षिणी जाफा क्षेत्र में एक संवेदनशील लक्ष्य को निशाना बनाकर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी।
इस हमले के कारण इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हवाई संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया और हजारों नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। हूती प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजराइल के हमलों और यमन की राजधानी सना पर कुछ घंटे पहले हुए हवाई हमलों के प्रतिशोध में किया गया।
यह भी पढ़ें:- तुम ठीक हो दोस्त… कहते ही चला दी गोली, अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत
हूती विद्रोही लंबे समय से यमन सरकार के खिलाफ संघर्षरत हैं और देश के कई हिस्सों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इन्हें ईरान का खुला राजनीतिक और सैन्य समर्थन प्राप्त है, जिससे उनका प्रभाव और शक्ति बढ़ती जा रही है। यह गुट विशेष रूप से पश्चिमी देशों के नीतिगत फैसलों और उनके प्रभाव वाले गठबंधनों के खिलाफ है। हूती विद्रोही अपने राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार हमलों और विरोध गतिविधियों में संलग्न रहते हैं, जिससे यमन की स्थिरता और सुरक्षा पर गहरा असर पड़ता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)