ड्रोन हमलों से कांपा इजरायल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
सना: यमन के हूती विद्रोही संगठन ने इजरायल पर ड्रोन हमले करने का दावा किया है। संगठन का कहना है कि उसने इजरायल के “सैन्य और संवेदनशील” ठिकानों पर पांच ड्रोन हमले किए। हालांकि, इजरायल की ओर से अब तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। हूती-नियंत्रित अल-मसीरा टीवी के अनुसार, संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने एक बयान में बताया कि जिन स्थानों को निशाना बनाया गया, उनमें बेन गुरियन एयरपोर्ट, तेल अवीव का एक सैन्य अड्डा, इलात बंदरगाह, रेमन एयरपोर्ट और अशदोद इलाके में स्थित एक महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।
हूती संगठन ने इस हमले को एक सफल अभियान करार दिया है। संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने बताया कि यह कार्रवाई गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में और यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर हाल ही में हुए इजरायली हवाई हमलों के जवाब में की गई। हालांकि, उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गाजा पर इजरायली हमले बंद नहीं होते और फिलिस्तीनियों पर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए जाते, तब तक इस तरह की जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने अभी तक हूती हमले के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह घटनाएं उन इजरायली हवाई हमलों के कुछ ही घंटों बाद सामने आईं, जो यमन के उत्तर-पश्चिम में स्थित होदेइदाह बंदरगाह पर किए गए थे। इजरायली सेना (आईडीएफ) ने अपने बयान में कहा कि इन हमलों का उद्देश्य सैन्य ढांचे को निशाना बनाना और उसे ध्वस्त करना था। इसमें वे इंजीनियरिंग उपकरण शामिल थे, जिनका उपयोग बंदरगाह की मरम्मत में किया जा रहा था, साथ ही ईंधन टैंक, नौवहन में इस्तेमाल होने वाले जहाज और हूती विद्रोहियों की अन्य संपत्तियां भी शामिल थीं।
यह भी पढे़ें:- जलते मलबे से उठी चीखें, बांग्लादेश में अब तक 22 की मौत, हादसे को देख कांपे लोग
स्थानीय लोगों ने चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ को फोन पर बताया कि विस्फोटों की गूंज ने पूरे शहर को हिला दिया और बंदरगाह से कई किलोमीटर दूर तक आग और धुएं के गुबार देखे गए। हालांकि, हूती प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है। हूती विद्रोही यमन के उत्तरी क्षेत्र पर नियंत्रण रखते हैं, जिसमें होदेइदाह बंदरगाह और राजधानी सना भी शामिल हैं। नवंबर 2023 से, वे गाजा में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में इजरायली ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)