आसिम मुनीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asim Munir Daughter Cousine Marriage: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की तीसरी बेटी महनूर की हाल ही में शादी हुई, जो न केवल पाकिस्तान बल्कि अन्य देशों में भी चर्चा का विषय बनी। इस शादी में लगभग 400 वीआईपी मेहमान शामिल हुए, जिससे इसे आसिम मुनीर की शक्ति और प्रभाव का प्रतीक भी माना गया। हालांकि, अब तक शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, क्योंकि इसे बेहद गोपनीय रखा गया।
दिलचस्प बात यह है कि महनूर की शादी उनके ही चचेरे भाई, यानी आसिम मुनीर के भाई सैयद कासिम मुनीर के बेटे अब्दुल रहमान से हुई। पाकिस्तान में ऐसी शादीयां आम हैं, और आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब दो तिहाई शादियां इसी तरह कजिन के बीच होती हैं। इसलिए यह शादी सामाजिक तौर पर असामान्य नहीं मानी जाती।
जानकारी के मुताबिक शादी का आयोजन रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में किया गया। इसका मुख्य कारण सुरक्षा था, क्योंकि आसिम मुनीर पाकिस्तान के सबसे प्रभावशाली और ताकतवर व्यक्तियों में से एक हैं और उन्होंने किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचने के लिए यह शादी मुख्यालय में आयोजित की। इस तरह की गोपनीयता के चलते मीडिया या सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी नहीं आई।
अब्दुल रहमान पहले पाकिस्तान की सेना में कैप्टन के रूप में कार्यरत थे। इसके बाद उन्होंने आर्मी कोटा से सिविल सर्विसेज जॉइन की और वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इस हाई-प्रोफाइल शादी में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज सहित कई महत्वपूर्ण शख्सियतें शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें: भारत ने चीन पर लगाया तगड़ा टैरिफ, 3 साल तक इस चीज पर चुकाएगा शुल्क
पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद गिशकोरी ने पुष्टि की कि यह शादी रावलपिंडी में हुई थी और इसमें सिर्फ परिवार और करीब 400 महत्वपूर्ण मेहमान शामिल थे। इसमें यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान जैसे बड़े नेता शामिल थे। इस आयोजन ने न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा। शादी की गोपनीयता और शामिल वीआईपी मेहमानों की संख्या इसे राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से खास बना देती है। इस तरह, महनूर की शादी को केवल एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि पाकिस्तान में सेना प्रमुख की शक्ति और प्रभाव के प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।