उपद्रवियों पर काबू पाने की कोशिश करती हुई पुलिस टीम
लंदन: फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट की थीम वाली डांस पार्टी में तीन छोटी बच्चियों की हत्या हो गई थी। इसके बाद ब्रिटेन के कई शहरों में धुर दक्षिणपंथी शनिवार द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जाने लगा। प्रदर्शकारियों की हिंसा के दौरान 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में बोतलें फेंकी गईं। दुकानें लूट ली गईं। जब प्रदर्शनकारियों का इतने से भी मन नहीं भरा तो पुलिस अफसरों पर भी हमले किए गए। हालांकि सभी सारे प्रदर्शन हिंसक नहीं थे।
ये भी पढ़ें:-यूक्रेन की सेना ने दिखाई आक्रामकता, रूस के कई क्षेत्रों पर किया ड्रोन अटैक
पीएम कीर स्टार्मर का पुलिस काे समर्थन
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पुलिस का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नफरत पैदा करने वाले अतिवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सरकार का पूरा समर्थन है।हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल में पुलिस पर ईंटें फेंके गए। साथ ही बोतलें और फ्लेयर भी पुलिस अधिकारियों पर फेंके गए। यहां तक कि एक पुलिस अफसर पर कुर्सी से हमला भी किया गया, जिसमें उनके सिर पर चोट भी आई है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी किया हमला
हिसंक प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके एक और पुलिस अफसर को लात मारकर उनको मोटसाइकिल से गिरा दिया।हिंसक प्रदर्शन के जवाब में लीवरपूल के लाइम स्ट्रीट स्टेशन में लंच टाइम के दौरान कुछ सौ फासीवादी विरोधी प्रदर्शनकारी जमा हुए और एकता और सहिष्णुता की अपील करने लगे।
इस्लाम के विराेध में अपशब्द
वो नारे लगा रहा थे कि शरणार्थियों का यहां स्वागत है। नाजी गंदगियों हमारी सड़कों से चले जाओ। वो शहर की नदी के किनारे जमा आप्रवास विरोधी प्रदर्शनकारियों से मुकाबला करने के लिए बढ़ गए। वहां इकट्ठा तकरीबन एक हजार लोग इस्लाम के विरोध में अपशब्द कह रहे थे।
ये भी पढ़ें:-चाइना से इंपोर्ट नहीं, इन्वेस्टमेंट की जरूरत, अरविंद विरमानी ने दिया ये बेहतरीन बिजनेस आइडिया