इंडोनेशिया में ज्वालामुखी
मौमेरे: इंडोनेशिया मे भयानक हादसा हुआ है। यहां के फ्लोरेस द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कई मकान चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्राधिकारियों ने पिछले सप्ताह हुए ज्वालामुखी विस्फोटों के बाद सोमवार को माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के लिए खतरे का स्तर तथा जोखिम संभावित क्षेत्र का आकार बढ़ा दिया। देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ने की चेतावनी दी है। साथ ही चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें:-कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर हमले पर क्या बोले पीएम ट्रूडो, विपक्षी नेता पियरे ने की निंदा
इसके अलावा निषिद्ध क्षेत्र के दायरे को सोमवार को आधी रात के बाद दोगुना से अधिक बढ़ाकर सात किलोमीटर यानी 4.3 मील कर दिया। ज्वालामुखी विस्फोट के कारण गुरुवार से रोजाना 2000 मीटर यानी 6,500 फुट की ऊंचाई तक राख उठ रही है।
एक्स पर पोस्ट
🌋🇮🇩 Terrible situation in the southeast of Flores Island, Indonesia. The Lewotobi (Lakilaki) volcano erupted and launched powerful bombs of pyroclastic and volcanic ash towards nearby villages. Several houses caught fire and an intense rain of ash and gravel has forced residents… pic.twitter.com/HIUO8pi02T — Weather monitor (@Weathermonitors) November 3, 2024
ये भी पढ़ें:-Israel Syria War: इजरायल ने सीरिया में भी भेजे सैनिक, जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा
माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी के एक अधिकारी फिरमान योसेफ ने बताया कि सोमवार को आधी रात के बाद हुए विस्फोट के कारण 2000 मीटर ऊंचाई तक राख हवा में फैल गई। जिसके बाद गर्म राख ने पास के एक गांव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट समेत कई मकान जल गए और कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।